26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020 : इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच शुरू

Bihar Election 2020 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए गुरुवार से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को फुलवारीशरीफ स्थित वेयर हाउस में इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है. यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक चलेगी. इस दौरान इवीएम व वीवीपैट की बारीकी से जांच की गयी. जांच के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे.

जानकारी के अनुसार, जब तमाम इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच खत्म हो जायेगी, तो फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, वेयर हाउस की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और बिना जांच के किसी को अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी. मतदान के एक दिन पूर्व वेयर हाउस से इवीएम व वीवीपैट को मतदान केंद्रों पर भेजने की कार्रवाई की जायेगी. आयोग के निर्देश के आलोक में अधिकतम एक हजार मतदाताओं के मानक के आधार पर सहायक मतदान केंद्रों का गठन किया जाना है. इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और एक हजार से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें