Bihar Election 2020: विधानसभा चुनाव टालने के लिए सक्रिय हुए राजनीतिक दल, आयोग को पत्र लिख की मांग
Bihar Election 2020 राज्य के छोटे राजनैतिक दलों के नेताओं ने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण के खत्म होने तक बिहार विधानसभा का चुनाव टालने को पत्र लिखा है.
पटना : राज्य के छोटे राजनैतिक दलों के नेताओं ने देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण के खत्म होने तक बिहार विधानसभा का चुनाव टालने को पत्र लिखा है. इससे पूर्व सभी नेताओं ने बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. आगे की रणनीति पर विचार- विमर्श कर सियासी संभावनाओं को तलाशा. रविवार को लोजपा-सेक्युलर, लोक दल, दलित समाज पार्टी, सोसलिस्ट पार्टी (क्रांतिकारी), बहुजन क्रांति दल, वंचित न्याय दल, राष्ट्रीय जन शक्ति पार्टी, लोक शक्ति पार्टी व समाजवादी पार्टी (लोहियावादी) के प्रतिनिधियों की बैठक लोजपा- सेक्युलर के राज्य मुख्यालय में हुई.
भारत निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में अनुरोध किया गया है कि बिहार में मात्र एक प्रतिशत लोगों की कोरोना जांच हुई है. यदि चुनाव हुआ, तो कोरोना से बहुत जनहानि होगी. जनता की जान जोखिम में रखकर चुनाव लोकतंत्र के लिए खतरा साबित होगा. बैठक में लोजपा-सेक्युलर से विष्णु पासवान, लोकदल के गोपाल नारायण सिंह, दलित समाज पार्टी के नरेश नाथ, सोसलिस्ट पार्टी के सुदामा सिंह, वंचित न्याय दल से दिलीप कुमार, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी के दुर्गेश चैहान, लोक शक्ति पार्टी से श्याम श्यामल और समाजवादी (लोहियावादी) पार्टी के शंभु शरण अकेला शामिल हुए.
सत्ताधारी दल वर्चुअल रैली में हैं मस्त : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य सरकार गैर जवाबदेही की मिसाल बन चुकी है़ उसे राज्य के लोगों की नहीं, केवल चुनावी वोटों की चिंता है़ हालात ये है कि कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम की स्थिति है़ आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है़ लोग बाढ़ से बेहाल हैं. यह बात और है कि सूबे का जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है़ नेता प्रतिपक्ष ने आम लोगों से अपील की है कि स्वयं का और परिवार का ध्यान रखें.