आनंद तिवारी, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले के शातिर अपराधियों पर पुलिसिया कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया गया है. फरार चल रहे 54 अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा 20 अपराधियों पर गैंगस्टर व करीब 30 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी पटना पुलिस कर रही है. हालांकि, अभी और अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए थानों पर सूची बनायी जा रही है. रेंज आइजी ने पटना व नालंदा जिलों के एसपी को वारंट के निष्पादन का टास्क सौंपा है.
जिले के करीब 18 शातिर अपराधियों को पुलिस अपने निशाने पर रखे हुए है. पुलिस इन चिह्नित लोगों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है. इसके अलावे ऐसे चिह्नित लोगों के घर पर भी जाकर पुलिस उनकी गतिविधि की रिपोर्ट ले रही है. संबंधित व्यक्तियों का किसके साथ उठना-बैठना हो रहा है यह भी सूचीबद्ध किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चिह्नित किये गये संबंधित लोग अपराधी किस्म के हैं और वह जो जेल से बाहर हैं. इसके लिए पुलिस डीएम को पत्र लिख इन पर सीसीए लगाने की तैयारी कर रही है.
चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने को चुनाव के पहले अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत अपराधियों की धर-पकड़ से लेकर असलहों की बरामदगी पर फोकस होगा. साथ ही लंबित वारंट का तामिला के जरिये फरारियों पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाने की तैयारी की जा रही है. पुलिस अपराधियों को ढूंढ़-ढूंढ़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
लंबित वारंट का निष्पादन संबंधित थाने को करना होता है, जहां वारंट भेजा गया है. लिहाजा सभी थानों को उनके यहां के लंबित पड़े वारंट का निष्पादन करने का टास्क दे दिया गया है. इसमें अजमानतीय वारंट के साथ ही कुर्की जब्ती को लेकर लंबित वारंट का तामिला शामिल है. चुनाव में मुख्य रूप से अजमानतीय वारंट के निष्पादन पर फोकस होगा. इन्हें दो केटेगरी में बांटा गया है. इसमें 6 माह से अधिक व इससे कम अवधि वाले लंबित वारंट शामिल होते हैं. पटना में करीब सात हजार, जबकि बिहार में ऐसे लंबित वारंट की संख्या करीब 40,000 है.
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पटना व नालंदा पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अपराध नियंत्रित करने व अपराधियों पर लगाम लगाने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कुख्यात अपराधियों पर सीसीए, गुंडा एक्ट लगाने की तैयारी की जा रही है. शातिर अपराधी चिह्नित कर दिये गये हैं.
संजय सिंह, रेंज आइजी, पटना
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya