Bihar Election 2020: बगहा, छपरा, समस्तीपुर और मोतिहारी में PM Modi की सभा कल, हेलीपैड से सभास्थल और VIP पार्किंग तक सारी तैयारियां पूरी

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Pm Modi Rally, Bagaha, Chapra, Samastipur Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोरशोर से जारी है. आगामी एक नवंबर को बगहा-1 प्रखंड के बहुअरवा (चौतरवा) स्थित हरिनगर चीनी मिल के कृषि फार्म में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2020 8:44 AM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020, Pm Modi Rally, Bagaha, Chapra, Samastipur Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारी जोरशोर से जारी है. आगामी एक नवंबर को बगहा-1 प्रखंड के बहुअरवा (चौतरवा) स्थित हरिनगर चीनी मिल के कृषि फार्म में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होने वाली है. बिहार चुनाव 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

बहुअरवा फार्म की 32 एकड़ जमीन को समतल कर प्रधानमंत्री की सभा के लिए तैयार किया जा रहा है. पांच हेली पैड बनकर तैयार हो चुके है. सभा स्थल की तैयारी अंतिम चरण में है. बगहा- 1 पीएचसी प्रभारी डा. सूर्यनारायण महतो के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने सभा स्थल की तकनीकी जांच की.

डा. महतो ने बताया कि शनिवार को भी जांच की जाएगी. सभा स्थल की अन्य तैयारी तेज है. सभास्थल, हेलीपैड, वीआईपी पार्किंग आदि तैयार हो चुका है. डीएम, डीआईजी, एसपी, एसडीएम, ए एसडीएम, बीडीओ, सीओ तथा चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्र लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में दो दिनों में छह सभाएं करेंगे. अब उनकी एक नवंबर को चार स्थानों पर जन सभाएं होंगी. फेर-बदल के बाद एक नवंबर को पीएम की चार स्थान छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में जनसभाएं होगी. वहीं, तीन नवंबर को सिर्फ दो स्थान फारबीसगंज और सहरसा में जनसभाएं होंगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: नवंबर से चलने वाली 68 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची, बिहार, UP के यात्रियों को दिवाली-छठ में होगा फायदा

प्रधानमंत्री एक नवंबर की सुबह करीब नौ बजे नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट विशेष विमान से आयेंगे. इसके बाद वह एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से छपरा जायेंगे. यहां 10 बजे सुबह जनसभा है. इसके बाद करीब पौने 12 बजे समस्तीपुर, करीब डेढ़ बजे मोतिहारी और दोपहर सवा तीन बजे बगहा में जनसभा होगी.

Also Read: November 2020 Festival List: करवा चौथ, दिवाली, भाई दूज, छठ महापर्व समेत नवंबर में पड़ रहे 10 से अधिक व्रत और त्योहार, जानें डिटेल

बगहा में अंतिम सभा करने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे गोरखपुर चले जायेंगे और वहां से विशेष विमान से नयी दिल्ली लौट जायेंगे. पीएम की सभा को लेकर सभी संबंधित स्थानों पर सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है.

Also Read: Winter Weather Forecast: Chhath Puja से पहले दिखेगा पछिया हवा का सितम, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, घटा तापमान, हो रहा कनकनी का एहसास

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version