‍Bihar Election 2020 : इवीएम की तैयारी, चुनाव आयोग ने मतदान कर्मियों की मांगी जानकारी

Bihar Election 2020 बिहार विधानसभा की चुनावी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने जिलों से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी डीएम से उनके जिले में मतदानकर्मियों की संख्या और इवीएम की जरूरतों का खांका तैयार करने को कहा.

By Rajat Kumar | June 13, 2020 6:01 AM

पटना : बिहार विधानसभा की चुनावी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्रीनिवास ने जिलों से मतदान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी डीएम से उनके जिले में मतदानकर्मियों की संख्या और इवीएम की जरूरतों का खांका तैयार करने को कहा. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि उनके जिलों में जितने भी पुलिस अनुसंधान के मामले लंबित हैं, उसको जल्द पूरा करने के निर्देश दिये. वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि आयोग को इवीएम और वीवीपैट को लेकर जानकारी दी गयी.

उन्होंने बताया कि इवीएम के कटेगरी एम-वन को फैक्ट्री में वापस लौटा दिया गया है. इसके अलावा इवीएम के कटेगरी-दो को अलग किया गया है. अब नये इवीएम की कटेगरी एम-तीन को मंगाया जा रहा है. राज्य में एम-तीन कटेगरी के इवीएम से ही विधानसभा का चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलों को मतदान कर्मियों को पूरा डाटाबेस तैयार कर रिपोर्ट देने का निर्देश गया है. चुनाव के पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले ही पुलिस को अनुसंधान के सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्वाचन आयोग से उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार और बिहार पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी भी शामिल थे.

जिलों को चुनाव प्रशिक्षण की तैयारी का निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जिलों को निर्देश दिया है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण की तैयारी आरंभ कर दें. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटे-छोटे ग्रुप में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण करावें. जिला अपने जिले में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत प्लान खुद तैयार कर उसे लागू करें.

Next Article

Exit mobile version