पटना : बिहार विधानसभा के अक्तूबर – नवंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर 13 जिलों में इवीएम की जांच शुरू हो गयी है. चुनाव में इसीआइएल मॉडल बीइएल की नयी इवीएम -एम तीन से मतदान कराया जायेगा. इसीआइएल मॉडल मशीन से मतदान भागलपुर, मुंगेर और मगध प्रमंडल के 13 जिलों में कराया जायेगा. इस कंपनी के इंजीनियरों द्वारा तीनों प्रमंडलों में प्रथम स्तरीय जांच का काम आरंभ कर दिया गया है.
बिहार के छह प्रमंडलों में पटना, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, तिरहुत और कोसी के 25 जिलों में बीइएल मॉडल की मशीनों का उपयोग किया जाना है. इन 25 जिलों में 25 जून से ही प्रथम स्तरीय जांच शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में एक लाख बूथों के लिए इवीएम का उपयोग किया जायेगा. पूर्व से 72723 बूथ स्थापित किये गये हैं.
अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार को बिहार भाजपा के प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में करीब घंटे भर से अधिक समय तक दोनों दलों के नेताओं ने विभिन्न मसलों पर चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक अच्छे माहौल में हुई चर्चा में माना जा रहा है कि विधान परिषद की मनोनयन कोटे की 12 सीटों के अलावा विधानसभा चुनाव में एनडीए के बीच तालमेल के फाॅर्मूले पर भी विचार-विमर्श हुआ. माना जा रहा है कि भाजपा नेताओं ने साफ कर दिया कि गठबंधन की कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा. हालांकि, बैठक में शामिल उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात थी. उनके मुताबिक बैठक में कोरोना काल में सरकार की ओर से की गयी पहल को लेकर चर्चा हुई.