11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: 2010 में भाजपा और 2015 में हमारे साथ किया धोखा, नीतीश अब नेता नहीं, लालू यादव ने बोला हमला

Bihar Election 2020, Lalu Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव लेकर सियासी घमासान अब जोर पकड़ रहा है. सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जेल में बंद राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला.

Bihar Election 2020, Lalu Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव लेकर सियासी घमासान अब जोर पकड़ रहा है. सभी प्रमुख दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जेल में बंद राजद सुप्रीमो (RJD Supremo) लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला.

उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. कहा कि कुर्सी के लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल (भाजपा) के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा. नीतीश की कोई नीति, नियम और नियत नहीं. अब तो ये नेता भी नहीं रहा.

अपने ट्वीट साथ राजद नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट क्या. बता दें कि शुक्रवार सुबह लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अब वो थक गए हैं. राज्य नहीं संभाल सकते. दरअसल, वो उस बयान पर जवाब दे रहे थे जिसमें नीतीश ने कहा था कि भौगोलिक कारणों से बिहार में बड़े उद्योग नहीं लग सकते.

Also Read: Bihar Election 2020 : ‘सीएम नीतीश कुमार थके हुए, अब राज्य नहीं संभाल सकते’- तेजस्वी यादव का पलटवार
Lalu Yadav Tweet: ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश पर वार

चारा घोटाला मामले में रांची के जेल में बंद राजद सुप्रीमो अपने ट्वीट के जरिए ही सीएम नीतीश पर वार करते हैं. आज से पहले उन्होंने 14 अक्टूबर को ट्वीट कर नियोजित शिक्षकों के मसले पर घेरा था. ट्वीट में लिखा था- नीतीश ने नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन क्यों नहीं दिया? हक़ माँगने पर शिक्षकों पर लाठी क्यों बरसाई? राजद गठबंधन सरकार आने पर शिक्षकों की समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाएगा.

वहीं 13 अक्टूबर को किए गए ट्वीट में लिखा- नीतीश के भूतकाल में जिये के आदत बन गऽइल बा और ख़ासकर 30 साल पहिले के बात सपना में भी करे लऽन. ज़्यादा ना 5 वर्ष पहले के आपन वादा के फ़ालूदा कईऽसे बनइले बाड़न सुनऽल जाऽओ. मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे.

Also Read: Bihar Election 2020 : पार्टियों में मुंह में विकास का भोंपू लेकिन टिकट बंटवारे में ‘जाति शरणम् गच्छामि’

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें