भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम में बिहार भाजपा के इन पांच नेताओं को मिली जगह…

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. इसमें कुल पांच बिहारी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, विधान पार्षद और मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गये हैं. बिहार से एक और नेता गुरु प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है. इस प्रकार राष्ट्रीय प्रवक्ता की 23 लोगों की सूची में बिहार के चार नाम हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2020 6:27 AM

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की. इसमें कुल पांच बिहारी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, विधान पार्षद और मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये गये हैं. बिहार से एक और नेता गुरु प्रकाश को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गयी है. इस प्रकार राष्ट्रीय प्रवक्ता की 23 लोगों की सूची में बिहार के चार नाम हैं.

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव,अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम,पी पुरुंदेश्वरी,सीटी रिव, तरूण चुगऔर दिलीप सैकिया को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डा रमण सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, राधामोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णादेवी, डा भारती बेन शियाल, डीके अरुणा, एमचौबा एओ और अब्दुल्ला कुट्टी के नाम हैं.

जानें और किन्हें मिली संगठन में जिम्मेदारी 

बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री संगठन , वी सतीश,सौदान सिंह और शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय मंत्री के पद पर पंकजा मुंडे के अलावा विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, विशेष्वर टुड्डु, सत्या कुमार, सुनील देवधर, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, ओमप्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, डा नरेंद्र सिंह, विजया राहटकर और डा अलका गुर्जर को बनाया गया. कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता नियुक्त किये गये.

Also Read: Bihar Election 2020: पटना सदर के इन 12 भवन व 11 स्थलों में ही हो सकेगी चुनावी रैली व सभा, जिला प्रशासन ने किया चयन….
इन मोर्चा को भी किया गया शामिल 

पार्टी अध्यक्ष ने एक केंद्रीय कार्यालय सचिव, एक प्रभारी राष्ट्रीय आइटी व सोशल मीडिया के अलावे किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा, युवा मोर्चा व ओबीसी मोर्चा में एक-एक नेताओं को राष्ट्रीय प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version