15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार के युवा मतदाता बनेंगे चुनाव में निर्णायक, 10 जिलों के परिणाम को सीधी तरह कर सकते हैं प्रभावित…

Bihar Election 2020 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होनेवाला है. राजनीतिक दलों द्वारा इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है. कोरोना काल में वर्चुअल रैली हो रही है. युवाओं के दौर का प्रचार माध्यम भी अपनाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है, जो युवाओं के पास पहुंचने का सबसे आसान माध्यम बन गया है. राज्य में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 714488 है, तो 20-29 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 16054675 है, जबकि 30-39 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 19865475 है. कुल मतदाताओं में इनकी भागीदारी 25.71 प्रतिशत है.

Bihar Election 2020 पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होनेवाला है. राजनीतिक दलों द्वारा इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है. कोरोना काल में वर्चुअल रैली हो रही है. युवाओं के दौर का प्रचार माध्यम भी अपनाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे अधिक उपयोग किया जा रहा है, जो युवाओं के पास पहुंचने का सबसे आसान माध्यम बन गया है. राज्य में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 714488 है, तो 20-29 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 16054675 है, जबकि 30-39 वर्ष के बीच के मतदाताओं की संख्या 19865475 है. कुल मतदाताओं में इनकी भागीदारी 25.71 प्रतिशत है.

10 जिले ऐसे जहां युवा मतदाता कर सकते हैं चुनाव को प्रभावित

राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट देने से लेकर रोजगार के वायदे भी किये जायेंगे. अभी चुनावी बिगुल बजने में चंद दिन रह गये हैं. चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों द्वारा युवा मतदाताओं के लिए घोषणा पत्र में वायदे किये जायेंगे. राज्य में युवा मतदाताओं की 25.71 प्रतिशत आबादी 18-39 आयु वर्ग के मतदाताओं की है. यही मतदाता राज्य की राजनीति को प्रभावित कर सकते हैं. राज्य की राजनीति में 10 जिले ऐसे हैं जहां पर युवा मतदाता चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.

Also Read: Bihar Weather Forecast, Flood Live Updates: बिहार में तेज हवा के साथ बारिश और ठनका के आसार, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी…

पटना जिले में 28.37 प्रतिशत युवा मतदाता

2020 की मतदाता सूची में पटना जिला में कुल 4636463 मतदाता हैं. जिले में विधानसभा की सर्वाधिक 14 सीटें हैं. इनमें मोकामा सीट निर्दलीय, बाढ़ सीट भाजपा, बख्तियारपुर सीट भाजपा, दीघा सीट भाजपा, बांकीपुर सीट भाजपा, कुम्हरार सीट भाजपा, पटना साहिब सीट भाजपा, फतुहा सीट राजद, दानापुर सीट भाजपा, मनेर सीट राजद, फुलवारीशरीफ (रिक्त), मसौढ़ी सीट राजद, पालीगंज सीट राजद और बिक्रम विधानसभा की सीट कांग्रेस के पास है. इसमें से राजधानी होने के नाते यहां पर सभी प्रकार की राजनीतिक,सामाजिक और आर्थिक हलचलों को युवा मतदाता देखते हैं.

पटना जिले में 13341234 युवा मतदाता

18-19 वर्ष – 31540

20-29 वर्ष – 954360

30-39 वर्ष – 12355334

भोजपुर जिले 28.61 प्रतिशत युवा मतदाता

चरमपंथ प्रभावित जिले में अब शांति बहाल है. जातीय तनाव से जूझ रहा यह जिला अब उस माहौल को करीब-करीब भूल चुका है. राजधानी से सटा यह जिला राजनीतिक हलचलों से पूरी तरह से प्रभावित होता रहता है. इस जिले में सात विधानसभा की सीटें हैं. इनमें संदेश सीट पर राजद, बड़हरा सीट पर राजद, आरा सीट पर राजद, अगिआंव सीट पर जदयू, तरारी सीट पर माले, जगदीशपुर सीट पर राजद और शाहपुर विधानसभा सीट पर भी राजद के वर्तमान विधायक हैं.

जिले में 1038299 युवा मतदाता

18-19 वर्ष- 21188

20-29 वर्ष – 461700

30-39 वर्ष – 555411

नवादा जिले में 28.24 प्रतिशत युवा मतदाता

गया जिला के अधीन इस अनुमंडल ने 26 जनवरी, 1973 को जिले का स्वरूप ले लिया. दक्षिण बिहार का यह जिला झारखंड के कोडरमा जिले से सटा हुआ है. इस जिले के कुल मतदाताओं में 28.24 प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 18-39 वर्ष के बीच है. जिले में विधानसभा की कुल पांच सीटें हैं. इनमें रजौली सीट पर राजद, हिसुआ सीट पर भाजपा, नवादा सीट पर जदयू, गोविंदपुर सीट पर कांग्रेस और वारसलिगंज सीट पर भाजपा के विधायक हैं.

जिले में हैं 845205 युवा मतदाता

18-19 वर्ष -13126

20-29 वर्ष- 393646

30-39 वर्ष – 438433

नालंदा जिले में 25.28 प्रतिशत युवा मतदाता

पटना से सटा हुआ है नालंदा जिला. वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह गृह जिला है. ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों वाले इस जिले में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय नालंदा स्थित है. यह प्राचीन ज्ञान स्थली भी रही है. पावापुरी में जैनों के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर को निर्वाण की प्राप्ति हुई थी. इस जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं. इनमें से अस्थावां सीट जदयू , बिहारशरीफ सीट भाजपा, राजगीर सीट जदयू, इसलामपुर सीट जदयू, हिलसा सीट राजद, नालंदा सीट जदयू और हरनौत सीट पर जदयू के विधायक काबिज हैं.

जिले में 981735 युवा मतदाता

18-19 वर्ष – 19222

20-29 वर्ष – 442743

30-39 वर्ष – 519770

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें