बिहार : विधानसभा कोटे की नौ सीटों के लिए शुरू हो गयी जोड़-तोड़
विधान परिषद की विधानसभा कोटे नौ सीटों के लिए गोलबंदी शुरू हो गयी है. तीन बड़े दल जदयू, भाजपा और राजद के अंदरखाने में मंथन अंतिम दौर में है.
पटना : विधान परिषद की विधानसभा कोटे नौ सीटों के लिए गोलबंदी शुरू हो गयी है. तीन बड़े दल जदयू, भाजपा और राजद के अंदरखाने में मंथन अंतिम दौर में है. आलाकमान के पास सूची पहुंच चुकी है. नाम भी करीब-करीब तय हो चुके हैं, समय आने पर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जायेगा. राजनीतिक दलों की कोशिश इसी बहाने चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने की है.
विधानसभा कोटे के साथ ही विधान परिषद की मनोनयन कोटे की 12 सीटें भी भरी जायेंगी. माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री को इसके लिए अधिकृत किया जायेगा. मनोनयन की 12 सीटों में सात पर जदयू और बाकी पांच सीटों पर भाजपा के नेताओं को जगह मिलेगी. हील-हुज्जत पर लोजपा को एक सीट मिल सकती है. सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश : विधानसभा कोटे की सीटों के लिए सामाजिक समीकरण के तहत गोटियां बिछायी जा रही हैं. जो दावेदार इसमें छूट जायेंगे, उन्हें मनोनयन की सीट पर एडजस्ट किया जायेगा.
कांग्रेस : एक अनार, सौ बीमार, 19 के बाद ही निर्णय
कांग्रेस के 26 विधायक हैं. इस आधार पर विधान परिषद में उसे एक सीट मिलेगी. इस एक सीट के लिए वरीय नेताओं से युवा कांग्रेस तक के करीब 200-300 दावेदार हैं. पार्टी में इसको लेकर पटना से दिल्ली तक लामबंदी शुरू हो गयी है. फिलहाल कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल खुद गुजरात से राज्यसभा के प्रत्याशी हैं. वहां पर इसके लिए मतदान 19 जून को होना है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस में कोई भी फैसला 20 जून के बाद ही लिया जा सकता है. पार्टी के सदस्यता भी छह मई को समाप्त हो चुकी है. इसी तरह से विधानमंडल दल के नेता और विधानसभा सदस्य सदानंद सिंह का कार्यकाल भी नवंबर में पूरा हो रहा है. सवर्ण में ब्राह्मण व भूमिहार को मौका मिल गया है, तो राजपूत और कायस्थ समाज के लोग विधान परिषद की इस सीट को लेने में जुटे हैं. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति , अल्पसंख्यक वर्ग के दावेदारों के अलावा महिलाएं भी इसकी दौड़ में शामिल हैं.
विधानसभा में सदस्य संख्या
एनडीए
जदयू 70
भाजपा 54
लोजपा 02
महाबंधन
राजद 80
कांग्रेस 26
हम 01
अन्य
भाकपा माले 03
एमआइएम 01
निर्दलीय 05
कुल 242
नोट : संख्या बल के अनुसार उम्मीदवार को जीत के लिए प्रथम वरीयता का 24 वोट चाहिए.