पटना: आचार संहिता लागू होते ही पुलिस अलर्ट हो गयी है. चुनाव में इस्तेमाल होने वाली काली कमाई को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की ओर से विशेष योजना बनायी गयी है. राजधानी समेत पूरे पटना जिले के लिए कुल 84 फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है.
हर स्क्वायड में एक मजिस्ट्रेट के साथ अफसर और जवान मिलाकर 4 लोग रहेंगे. शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी इस स्क्वायड का मूवमेंट लगातार होता रहेगा. अवैध तरीके से कैश लेकर चलने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी.
पटना जिले के हर एंट्री प्वाइंट को सील करने को लेकर पटना के एसएसपी संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग की है. बॉर्डर के एंट्री प्वाइंट सहित पूरे पटना जिले में अब तक कुल 140 चेक पोस्ट बनाये गये हैं.
Also Read: भाजपा के केंद्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम में बिहार भाजपा के इन पांच नेताओं को मिली जगह…
चेक पोस्ट से गुजरने वाली हर गाड़ी को पूरी तरह से खंगालने का आदेश दिया गया है. अपराधियों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दिये हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya