Bihar Election: पशुपति पारस करेंगे चिराग पासवान का समर्थन, हाजीपुर में करेंगे प्रचार

Bihar Election: रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वो अपने भतीजे चिराग पासवान का हाजीपुर में समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो वो चिराग का चुनाव प्रचार भी करेंगे.

By Ashish Jha | April 3, 2024 1:28 PM

Bihar Election: पटना. रालोजपा सुप्रीमो पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वो एनडीए के साथ हैं और गठबंधन के सभी उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं. भतीजे चिराग पासवान के समर्थन मामले में उन्होंने कहा कि वो एनडीए घटक दल के तौर पर चिराग पासवान का भी समर्थन करते हैं और जरुरत पड़ी तो हाजीपुर में चुनाव प्रचार भी करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 400 सीटों का आंकड़ा इस बार निश्चत रूप से पार होगा.

नाराज होकर दिया था मंत्री पद से इस्तीफा

गठबंधन में सीटें नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उनके इंडिया गठबंधन में जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन राजनीति में पूरी तरह अलग-थलग पड़ चुके पारस मंगलवार को अपने भतीजे प्रिंस राज के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा से मुलाकात कर ताजा सियासी हालात पर बातचीत की. जेपी नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

जेपी नड्डा से किये थे मुलाकात

पत्रकारों से बात करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वे और उनकी पार्टी एनडीए में हैं. पूरी मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने में एनडीए उम्मीदवारों को मदद करेंगे. जेपी नड्डा ने भी सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि एनडीए सदस्य के नाते पशुपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए. आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version