Loading election data...

Bihar Election: जनसंपर्क अभियान पर निकली रोहिणी आचार्य, सारण जाने से पहले लालू राबड़ी से मांगा जीत का आशीर्वाद

bihar election: लालू यादव की लाडली रोहिणी आचार्य मंगलवार को मां और पिता का आशिर्वाद लेकर अपना चुनाव संपर्क अभियान का आगाज कर दिया है. रोहिणी सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है.

By Ashish Jha | April 2, 2024 11:28 AM

bihar election: पटना. लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय सीट से आऱजेडी की उम्मीदवार बनी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आखिरकार मंगलवार से अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया. रोहिणी आचार्य पूरे लाव-लश्कर के साथ राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले रोहिणी आचार्य ने भोले नाथ की आराधना की. मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद और भगवान शिव से आशीर्वाद लेने के बाद रोहिणी ने चुनावी शंखनाद करते हुए सारण के लिए रवाना हो गयी हैं.

रास्ते में कई जगहों पर करेंगी लोगों से मुलाकात

रोहिणी आचार्य कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ राबड़ी आवास से छपरा के लिए रवाना हुई. पटना के जेपी सेतु से होकर सोनपुर-शीतलपुर रोड होते हुए गोविंदचक, परमानंदपुर, नया गांव, मिल्की, डुमरी बुजुर्ग होते हुए वे गड़खा जाएंगी. गड़खा में लोगों से मुलाकात के बाद वो छपरा पहुंचेंगी. छपरा जाने के दौरान जगह-जगह पर रोहिणी आचार्य ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की और लोगों को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कोशिश करती दिखी.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

राजीव प्रताप रुडी को देंगी टक्कर

लालू परिवार के लिए सारण संसदीय सीट हमेशा से काफी महत्वपूर्ण रही है. इसी सीट से लालू प्रसाद 1977 में पहली बार सांसद चुने गए थे. आरजेडी की तरफ से इस और अब इसी सीट से लालू को नया जीवन देने वाली रोहिणी आचार्य ने चुनावी आगाज किया है. एनडीए ने इस सीट से इस बार भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी को अपना उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य रुडी को इस सीट से कड़ी टक्कर दे सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version