Bihar Assembly Elections 2025 में नीतीश कुमार ही होंगे NDA का चेहरा, पढ़िए प्रशांत किशोर क्यों कर रहे ये मांग

Bihar Assembly Elections 2025 प्रशांत किशोर ने कहा कि जदयू को 2025 के विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी. मैं यह सब कुछ हवा में नहीं कह रहा हूं. मेरे पास इसके ठोस आधार हैं. बिहार की जनता आज सबसे ज्यादा सीएम ने नाराज है.

By RajeshKumar Ojha | December 23, 2024 1:42 PM

Bihar Assembly Elections 2025 जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर सोमवर को NDA पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अगर सीएम का चेहरा बनते हैं तो यह एक हमारी पार्टी के लिए शुभ संकेत होंगे. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जदयू एनडीए के साथ लड़े या महागठबंधन के साथ, अगले चुनाव में उन्हें 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी. नीतीश कुमार आज (23 दिसंबर) से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. प्रशांत किशोर ने उनकी यात्रा से ठीक पहले यह तंज कसा है.

2025 में जदयू को 20 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी

जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशेर ने कहा कि मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि मैं गांव गांव घुम रहा हूं. लोगों से मिल रहा हूं. उनकी बातों को सुन रहा हूं. इसके बाद यह दावा कर रहा हूं कि जदयू को 2025 के विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज हैं. जनता नीतीश कुमार और नीतीश के अफसर राज से परेशान है. यह बात भाजपा भी जानती है. लेकिन नियति ने ऐसी व्यवस्था बना दी है जिसके चलते भाजपा के लिए यह मजबूरी हो गई है कि उन्हें अगला चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ना होगा और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे, जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-23-at-11.52.58.mp4

प्रशांत किशोर ने एनडीए घटक दल की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को चुनौती दी है कि अगर भाजपा में हिम्मत है तो वो अगला चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े. अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जदयू के साथ जो हुआ, वही इस बार जदयू के साथ-साथ बीजेपी के साथ भी होगा.

ये भी पढ़ें… प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर पलटवार, बोले – जन सुराज जनता की B टीम है, बीजेपी का बिहार में कोई वजूद नहीं

Exit mobile version