बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के दौरान मिलेगी विशेष छूट, जानें किन शर्तों के साथ ले सकेंगे इसका लाभ
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करते समय विशेष छूट मिल सकेगी. बिजली बिल जमाक करने के समय अब उपभोक्ता तीन फीसदी की छूट का लाभ ले सकेंगे. ये सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए है जो स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने शनिवार रात से इस सुविधा का शुभारंभ कर दिया है. कोरोनाकाल में इस छूट का लाभ उन्हें मिल सकेगा जो ऑनलाइन बिल जमा करेंगे.
बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करते समय विशेष छूट मिल सकेगी. बिजली बिल जमाक करने के समय अब उपभोक्ता तीन फीसदी की छूट का लाभ ले सकेंगे. ये सुविधा उन उपभोक्ताओं के लिए है जो स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने शनिवार रात से इस सुविधा का शुभारंभ कर दिया है. कोरोनाकाल में इस छूट का लाभ उन्हें मिल सकेगा जो ऑनलाइन बिल जमा करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिजली कंपनी के द्वारा दी जा रही तीन फीसदी की छूट में एक और शर्त उपभोक्ताओं के लिए रखा गया है. इस छूट का लाभ वैसे उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जो एडवांस बिल जमा करेंगे. यदि बिल की राशि माइनस में चली जाती है तो इसका लाभ उन्हें नहीं मिल सकेगा. हालांकि उपभोक्ताओं को बिल में इस छूट का जिक्र नहीं दिखेगा. लेकिन उन्हें इसका लाभ बिल जमा करने के दौरान जरुर मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसपर अभी काम चल रहा है और जल्द ही उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ भी मिलना शुरु हो जाएगा. पोस्टपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं को पहले के तरह ही डेढ से ढ़ाई फीसदी छूट का लाभ मिलता रहेगा. बता दें कि पटना शहर के अधिकतर अपार्टमेंट में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. कोरोनाकाल के इस दौर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए मीटर लगाने का काम अभी रोक दिया गया है.
राज्य में पहले चरण में 23.50 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर करीब 1826.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कीमत की वसूली उपभोक्ताओं से किश्तों में की जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. इस संबंध में राज्य सरकार के विभिन्न स्तरों पर विचार-विमर्श के बाद उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालने का निर्णय हुआ.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan