बिहार में लाखों लोगों के बिजली कनेक्शन को काटने की तैयारी शुरू, जानिए कैसे मिल सकती है राहत…

Bihar Electricity Bill News: बिहार में लाखों लोगों के बिजली कनेक्शन को काटने की तैयारी चल रही है. जानिए कौन लोग रडार पर हैं और कैसे राहत मिलेगी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 18, 2025 9:45 AM
an image

बिहार में 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काटने की तैयारी चल रही है. ये वो लोग हैं जिनका बिजली बिल का बकाया काफी बढ़ चुका है. बिजली कंपनी ने अब एक लिमिट तय करके अभियान चलाने का फैसला किया है. जिन उपभोक्ताओं का उस लिमिट तक बकाया है उनके यहां की बत्ती अब गुल होने वाली है. इसके लिए बकायदा ‘डिस्कनेक्शन गैंग’ सक्रिय होगा जो विशेष अभियान के तहत ऐसे चिन्हित उपभोक्ताओं के यहां की बिजली का कनेक्शन काटेगा.

लाखों लोगों के बिजली कनेक्शन को काटने की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बिजली कंपनी अब उन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन को काटने की तैयारी में है जिनका बकाया पांच हजार रुपए से अधिक है. राज्य में करीब 15 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता अनुमानित हैं जो बिना भुगतान किए बिजली यूज कर रहे हैं. हर प्रशाखा की ओर से रोज 25 बड़े किरायेदारों से पैसा वसूलने के लिए अभियान चलाया जाएगा. बिजली विभाग के इंजीनियरों को वितरण कंपनी के राजस्व शाखा की ओर से निर्देश जारी हुए हैं.

ALSO READ: बिहार में मंत्री के भाई का पहले फॉर्च्यूनर खींचा और अब कुर्की की है तैयारी, अपहरण मामले में फरार है पिन्नू

आधा भुगतान करने पर नहीं कटेगा कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने आदेश में कहा है कि जो उपभोक्ता कुल बकाये का 50 प्रतिशत यानी आधा भुगतान कर देंगे उनका बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. इस अभियान का मूल उद्देश्य राजस्व वसूली है. यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा.

15 लाख से अधिक उपभोक्ता बने परेशानी की वजह

बताया गया कि ऐसे लाखों उपभोक्ता हैं जिन्होंने अप्रैल 2024 से ही बिजली बिल नहीं जमा किया है. अब डिस्कनेक्शन गैंग इन बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा और बिजली कनेक्शन काटेगा.मुख्यालय के द्वारा उन उपभोक्ताओं की लिस्ट इंजीनियरों को भेज दी गयी है जिनके पास 5 हजार रुपए से अधिक का बकाया है. कंपनी ने पाया है कि दक्षिण बिहार में 8 लाख से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं. बिहार में 2 करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं. जिनमें 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के कारण बिजली कंपनी के सामने यह समस्या आयी है.

Exit mobile version