Bihar Electricity: 33 केवी की बिछेगी चार दर्जन से अधिक नई लाइन, इन जिलों की बिजली आपूर्ति में होगा सुधार

Bihar Electricity: परियोजनाएं पूरी होने पर संबंधित जिलों के विद्युत सब स्टेशन और ग्रिड आपस में जुड़ जायेंगे. इससे किसी एक ग्रिड सब स्टेशन में खराबी होने पर संबंधित इलाके में दूसरे ग्रिड सब स्टेशनों से बिजली बहाल की जा सकेगी.

By Ashish Jha | November 3, 2024 11:02 AM

Bihar Electricity: पटना. पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, कटिहार, रोसड़ा, लखीसराय सहित सूबे के आधा दर्जन से अधिक जिलों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा. इसको लेकर इन जिलों में 33 केवी की चार दर्जन से अधिक नई लाइन बिछाने पर काम हो रहा है. इनसे जुड़ी परियोजनाओं पर कुल 261.46 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. ऊर्जा विभाग ने 2024-25 में इन परियोजनाओं के लिए राशि आवंटित कर दी है. परियोजनाएं पूरी होने पर संबंधित जिलों के विद्युत सब स्टेशन और ग्रिड आपस में जुड़ जायेंगे. इससे किसी एक ग्रिड सब स्टेशन में खराबी होने पर संबंधित इलाके में दूसरे ग्रिड सब स्टेशनों से बिजली बहाल की जा सकेगी. यही नहीं, अधिक लोड के चलते लो वोल्टेज की परेशानी को भी दूर किया जा सकेगा.

12 ट्रांसमिशन लाइनों पर दोहरी संपर्कता होगी बहाल

ऊर्जा विभाग के मुताबिक 132 केवी के डबल सर्किट टावर पर दूसरी लाइन बिछाने को लेकर 147.73 करोड़ रुपये की बनी योजना को लेकर राशि आवंटित कर दी गयी है. वर्तमान में इन डबल सर्किट टावर पर सिर्फ एक लाइन बिछी है, जिसके माध्यम से संबंधित ग्रिड सब स्टेशनों को बिजली आपूर्ति हो रही है. दोहरी लाइन बिछ जाने से ट्रांसमिशन लाइनों की क्षमता बढ़ जायेगी और संंबंधित इलाकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी. योजना के लिए राशि आवंटन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी विशेष सहायता राशि से किया गया है.

ग्रिड सब स्टेशनों को जोड़ेंगी दस परियोजनाएं

स्वीकृत परियोजनाओं में 10 पटना जिले के ग्रिड सब स्टेशनों को आपस में जोड़ने का काम करेगी. इसके तहत दानापुर के भुसौला ग्रिड सब स्टेशन से अनिसाबाद पीएसएस तक 6.25 किमी नयी लाइन बिछेगी. इसके साथ ही न्यू दीघा ग्रिड सब स्टेशन से राजापुर पीएसएस तक, ओल्ड दीघा ग्रिड सब स्टेशन से लीड्स एशियन पीएसएस, बोर्ड कॉलोनी ग्रिड सब स्टेशन से एसके पुरी, वेटनरी और एएन कॉलेज पीएसएस तक, न्यू दीघ ग्रिड सब स्टेशन से आरबीआइ पीएसएस तक, राजापुर ग्रिड सब स्टेशन से श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पीएसएस तक, भुसौला ग्रिड सब स्टेशन से फुलवारीशरीफ पीएसएस तक, कटरा ग्रिड सब स्टेशन से मालसलामी पीएसएस तक, वेटनरी पीएसएस से कैटलफील्ड पीएसएस तक और बोर्ड कॉलोनी ग्रिड सब स्टेशन से विद्युत भवन पीएसएस तक 33 केवी की नयी लाइन बिछाने का काम किया जायेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

आपस में 33 केवी की नयी लाइनों से जुड़ेंगे कई जिले

परियोजनाएं पूरी होने पर कई जिलों की ट्रांसमिशन लाइनों को नयी संपर्कता बहाल होगी. इसके तहत कैमूर जिले के ग्रिड सब स्टेशन को कई पीएसएस से जोड़ा जायेगा. वहीं, बक्सर के डुमरांव जीएसएस को एकारसी पीएसएस से, शेखपुरा ग्रिड सब स्टेशन को चेवारा और कैंडी पीएसएस को रामगढ़ चौक पीएसएस से, धरहरा पीएसएस को भकुरा, तिवई पीएसएस को नुआंव पीएसएस, शेखपुरा जीएसएस को लहुवारा पीएसएस, हरनौत जीएसएस को चंडी पीएसएस, दाऊदनगर जीएसएस को चौरम पीएसएस, कटिहार के बिनोपुर पीएसएस को इंडस्ट्रियल पीएसएस और रोसड़ा ग्रिड को बेलसंडी पीएसएस तक 33 केवी के नयी लाइनों से जोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version