Bihar Electricity: बिहार में अब बिजली कटने से पहले आयेगा SMS, पटना में शुरू हुआ ट्रायल

Bihar Electricity: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आईटी सेल ने एक फीडर मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है. यह व्यवस्था राज्यभर में लागू होगी, लेकिन पटना में इसका सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है.

By Ashish Jha | July 12, 2024 1:30 PM

Bihar Electricity: पटना. बिहार में अब बिजली कटने की सूचना लोगों को मिलने लगी है. हर घर बिजली की लॉगिंग से बिजली कटने की सूचना उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से मिलने लगी है. प्लानिंग शर्ट डाउन की सूचना तत्काल तथा तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के बाद सूचना जारी की जा रही है. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आईटी सेल ने एक फीडर मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है. यह व्यवस्था राज्यभर में लागू होगी, लेकिन पटना में इसका सफल ट्रायल पूरा कर लिया गया है. पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के 13 आपूर्ति प्रमंडलों में ट्रायल चल रहा है.

पहले वाली व्यवस्था बंद

पहले ऊर्जा मित्र से एसएमएस जाता था. यह व्यवस्था लंबे समय से बंद हो गयी थी. ट्रायल का शुभारंभ करते हुए प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने पेसू अभियंताओं को कहा कि कनीय विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत अभियंता बंद होने वाले फीडरों के उपभोक्ताओं का डाटा सिस्टम में डालकर बिजली कटने का संदेश डाल देंगे. उस फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं के पास बिजली कटने की सूचना चली जाएगी. कार्यपालक अभियंता, अधीक्षण अभियंता मनीष कांत, संजीत कुमार और पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह निगरानी करेंगे और शत प्रतिशत सुनिश्चत कराएंगे. एमडी ने स्पष्ट किया कि पेसू के सभी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की टैगिंग हो गई है.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

अब निश्चिंत रहेंगे उपभोक्ता

मामूली कारणों से बिजली बंद की सूचना भी उपभोक्ताओं को मिल जाएगी. ज्यादा देर तक बिजली कटने की सूचना पर उपभोक्ता निश्चिंत रहेंगे. जानकारी नहीं रहने के कारण उपभोक्ता परेशान रहते हैं तथा फ्यूजकाल सेंटरों में बार-बार टेलीफोन करते रहते हैं. पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक श्रीराम सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली कटने से पहले मैसेज मिल जाएगा. अगले चरण में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर से उपभोक्ताओं की टैगिंग होगी. ऐसा हो जाने पर उपभोक्ताओं की सुविधाएं बढ़ जाएगीं.यह सिस्टम उपभोक्ता फ्रेंडली होगा.

Next Article

Exit mobile version