बिहार में बिजली कंपनी का सर्वर बैठा, पटना समेत कई शहरों में ऑनलाइन बिल जमा करने में परेशानी

बिहार में बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों के पसीने छूट रहे हैं. शहरी क्षेत्र में चलने वाला आरएपीडीआरपी सर्वर ठप हो गया है. जिसके कारण पटना समेत 64 शहरों में ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं हो रहा है. लाखों उपभोक्ता इसके कारण परेशान हो रहे हैं. बिजली काटे जाने के डर से लोग काउंटर पर कतार लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 12:11 PM
an image

बिहार में बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों के पसीने छूट रहे हैं. शहरी क्षेत्र में चलने वाला आरएपीडीआरपी सर्वर ठप हो गया है. जिसके कारण पटना समेत 64 शहरों में ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं हो रहा है. लाखों उपभोक्ता इसके कारण परेशान हो रहे हैं. बिजली काटे जाने के डर से लोग काउंटर पर कतार लगा रहे हैं.

बिजली कंपनी का सर्वर ठप हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के तरफ ना तो कोई मैसेज मिल पा रहा है और ना ही वो ऑनलाइन बिल जमा करा पा रहे हैं. आरएपीडीआरपी सर्वर में शनिवार को तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. जिसे ठीक करने के लिए इंजीनियर लगे हुए हैं. सर्वर खराब होने के कारण ऑनलाइन बिल जमा नहीं हो पा रहा है. लोग बिजली कनेक्शन कटने के डर से ऑफलाइन जमा करने काउंटर पर भीड़ लगा रहे हैं. दैनिक भाष्कर के अनुसार, फिलहाल शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं बिजली नहीं काटने का आदेश दिया गया है.

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की भी सप्लाई अभी बंद नहीं की जाएगी. लोगों को यह बताया जा रहा है कि वो परेशान नहीं हों. ऑफलाइन बिल जमा करने लोगों की संख्या काउंटर पर बढ़ रही है. सभी डिवीजन को राजस्व काउंटर पर बिजली की जमा करने के लिए कर्मियों की विशेष प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है.

राजधानी पटना में भी उपभोक्ता परेशान हैं. वहीं विभाग इस समस्या को सुलझाने में जुटा है. पेसू स्काडा सेंटर में डाटा को वापस लाने का कार्य चल रहा है. विद्युत कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सारी व्यवस्था फिर पटरी पर लौट जायेगी. इंजीनियरों की टीम इसपर तेजी से काम कर रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version