बिहार : लड़की बन लोगों को करता था इमोशनल ब्लैकमेल, पुलिस ने किया भंडाफोड़

राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लड़की की ड्रेस में ब्लैकमेलिंग की कहानी काफी दिनों से दीघा थाना क्षेत्र में में चल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 8:23 AM

पटना : राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लड़की की ड्रेस में ब्लैकमेलिंग की कहानी काफी दिनों से दीघा थाना क्षेत्र में में चल रही थी. दरअसल एक लड़की दीघा में अक्सर घूमती रहती थी और बाइक से जा रहे लोगों को हाथ देकर लिफ्ट मांगती थी. बाइक पर बैठने के बाद अपनी कुछ मजबूरी बताकर लोगों से पैसे उधार के नाम पर लेती थी और बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाता था.

फिर दूसरे नंबर से ठगी की दूसरी घटना को अंजाम देती थी. कुछ लोगों को ब्लैकमेल भी कर चुकी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इमोशनल ब्लैकमेलिंग के तहत कई दिनों से जालसाजी कर रही थी. पुलिस के पास लगातार इसकी शिकायत आ रही थी. दीघा पुलिस ने शुक्रवार को उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की छानबीन में पता चला कि पुलिस ने जिसे पकड़ा है और जिस पर गलत तरीके से पैसा कमाने का आरोप है, वह लड़की नहीं बल्कि एक लड़का है. वह लड़की का ड्रेस पहन कर लोगों को धोखा देता था और ब्लैकमेल कर पैसा कमाता था. पुलिस के मुताबिक उसका नाम सूरज है, जो दानापुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version