12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय एनकाउंटर में ढेर, पटना में STF ने मार गिराया

बिहार में एक और एनकाउंटर हुआ है. कुख्यात बैंक लुटेरा अजय राय को एसटीएफ ने पटना में मार गिराया. एसटीएफ के एक दारोगा को भी इस मुठभेड़ में गोली लगी है. जानिए क्या है पूरी घटना...

बिहार में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. कुख्यात बैंक लुटेरा अजय राय शुक्रवार को मुठभेड़ में मारा गया. उसे पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत संजय नगर रोड नंबर 10 में एसटीएफ (STF) ने मार गिराया. इस मुठभेड़ में अपराधियों की गोली एसटीएफ के एक सब इंस्पेक्टर को भी लगी है जिससे वो जख्मी हुए हैं. सारण निवासी कुख्यात अजय राय को एसटीएफ की टीम गिरफ्तार करने गयी थी लेकिन सरेंडर करने के बदले उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया. अजय राय पर कई जिलों में बैंक डकैती के आधा दर्जन केस थे.

किराये के मकान में छिपा था अजय राय, एनकाउंटर में ढेर

अजय राय पर आधा दर्जन बैंक डकैती और अपहरण समेत कई गंभीर मामलों में केस दर्ज थे. मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ और अपराधियों के बीच शुक्रवार की रात को पटना के संजय नगर रोड नंबर 10 में जमकर गोलियां चली. यहां अजय राय ने नाम बदलकर एक कमरा कुछ दिन पहले किराये पर लिया था और अन्य अपराधियों के साथ छिपा हुआ था. जब उसे गिरफ्तार करने एसटीएफ की टीम पहुंची और अजय राय को सरेंडर करने के लिए कहा तो अजय राय के दो साथी भाग खड़े हुए. वहीं अजय राय ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई भी शुरू हुई. इस क्रम में एसटीएफ की चार गोली अजय राय को लग गयी.

अजय राय एनकाउंटर

आधा दर्जन बैंक डकैती और अपहरण केस में था आरोपित

जख्मी अजय राय को गंभीर हालत में एनएमसीएच लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. जबकि अजय राय की गोली से जख्मी हुए दारोगा दिवाकर कुमार का इलाज चल रहा है. बता दें कि अजय राय सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के नेरवा सिमरा गांव का रहने वाला था और आधा दर्जन बैंक डकैती व अपहरण जैसे मामलों में आरोपित था. सारण समेत कई जिलों में हुए बैंक डकैती के केस में वो लिप्त था. हरियाणा में भी उसपर लूट के केस दर्ज हैं. एसटीएफ उसे कई महीनों से तलाश रही थी लेकिन वो फरार चल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें