15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मंजिला बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय का निर्माण अगले साल पूरा होगा, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होगा:आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मीठापुर में बन रहे चार मंजिला बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया

फोटो हैसंवाददाता,पटना

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने मीठापुर में बन रहे चार मंजिला बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का जायजा लिया.पांच एकड़ में बननेवाले बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माण पर 66.92 करोड़ खर्च होगा. भवन का निर्माण कार्य अगले साल पूरा होगा. निर्माण कार्य के लिए एजेंसी को इस माह कार्य ऑर्डर दिया गया.आयुक्त कुमार रवि ने निर्माण कार्य के दौरान आनेवाली व्यावहारिक बाधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. उन्होंने पटना नगर निगम, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड, मेट्रो, भवन निर्माण विभाग, पेसू व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक,नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, अपर समाहर्ता, भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता व कार्यपालक अभियंता, डीएमआरसी, पेसू जीएम व कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने कहा कि यह विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की भूमिका निभायेगा. एप्लाइड साईंस, इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी, वास्तुकला व योजना, प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान के ज्ञान को प्रदान व उन्नत करना मुख्य उद्देश्य होगा.आयुक्त ने कहा कि प्रस्तावित भवन में प्रवेश व निकास के साथ उच्चतर मानकों पर आधारित सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, एसी व अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी.

मुख्य भवन, अतिथि गृह व केयरटेकर आवास का निर्माण होगा

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय में मुख्य भवन चार मंजिला होगा. मुख्य भवन का कुल क्षेत्रफल 1.11 लाख वर्ग फुट है.भूतल पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार ऑफिस, स्टोर रूम, कैफेटेरिया, फाइनेंस ऑफिस, डबल हाइट इंट्री की व्यवस्था रहेगी. पहली मंजिल पर मीटिंग हॉल, वीसी कार्यालय तथा मूल्यांकन केंद्र का प्रावधान किया गया है. दूसरी मंजिल पर कार्यालय कक्ष, मूल्यांकन केंद्र, छह स्टोर रूम व चार स्कैंनिंग कक्ष प्रावधानित है. तीसरी मंजिल पर पांच रिकार्ड कक्ष, स्टोर व स्कैनिंग कक्ष बनेगा. चौथे मंजिल पर मूल्यांकन केंद्र व दो हॉल का निर्माण होगा.

अतिथि गृह जी प्लस वन बनेगा. इसका कुल क्षेत्रफल 11007 वर्ग फुट है.कुल आठ कक्ष व चार वीआइपी सूट का निर्माण होना है. केयरटेकर रेजिडेंस ग्राउंड फ्लोर पर रहेगा.इसका कुल क्षेत्रफल 665 वर्ग फुट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें