बिहार जूनियर नेशनल रग्बी के क्वार्टर फाइनल में
पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेली जा रही जूनियर नेशनल रग्बी 7s बालिका प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
पटना. पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेली जा रही जूनियर नेशनल रग्बी 7s बालिका प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. बुधवार को बिहार की टीम ने अपने पहले मैच में तेलंगाना को 63-00 से हराया. गुड़िया 17, आरती 16, अंशु 15, उर्वशी, आरती और चांदनी ने पांच-पांच अंक बनाये. दूसरे मैच में बिहार की बेटियों ने मध्य प्रदेश को 68-00 से हराया. प्री क्वार्टर फाइनल में गोवा को 48-00 हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टर फाइनल में बिहार का मुकाबला पश्चिम बंगाल से होगा़ बिहार की टीम की उपलब्धि पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, निदेशक सह सचिव पंकज राज, पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है