पटना. पुणे के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में 3 से 4 जुलाई तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय रग्बी 7s महिला प्रतियोगिता में बुधवार को बिहार ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के पहले दिन बिहार ने पहले मैच में मध्य प्रदेश को और दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया. प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार की टीम ने झारखंड को पराजित किया. क्वार्टर फाइनल में बिहार का मुकाबला तमिलनाडु से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है