16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नीतीश कुमार पर सबकी नजर, शरद पवार ने की बात, सम्राट चौधरी मिले, राजद ने दिया ये ऑफर

Bihar: लोकसभा चुनाव में जदयू का शानदार प्रदर्शन रहा है. नीतीश कुमार एक बार फिर देश की नजरों में है. अगली सरकार में नीतीश कुमार एक किंग मेकर की तरह देखे जा रहे हैं. इधर इंडी गठबंधन भी नीतीश को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रहे हैं.

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव के आये नतीजे के बाद जदयू अध्यक्ष औश्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर देश भर की नजर है. नीतीश कुमार एक बार फिर देश की सियासत में किंग मेकर की भूमिका में आ गये हैं. अब हर किसी की निगाहें नीतीश कुमारपर टिकी हैं. बिहार में जेडीयू का स्ट्राइक रेट भाजपा से बेहतर है. चुनाव नतीजे आने के साथ ही नीतीश कुमार से मिलने जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे वहीं शरद पवार ने भी नीतीश कुमार से बात की है. इधर, INDIA गुट नीतीश कुमार को अपने साथ लाने में जुट गया है. आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री पद का ऑफर दे दिया है. हालांकि इसपर किसी नेता ने औपचारिक तौर पर बयान नहीं दिया है.

नीतीश कुमार अब किसके साथ

अब हर कोई नीतीश कुमार को अपने पाले में कर लेना चाहता है. लेकिन नीतीश का अगला कदम क्या होगा,सबको इसी का इंतजार है. वैसे नीतीश कुमार से बात करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा है कि उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से कोई बातचीत नहीं की है, लेकिन दोनों से बातचीत की उम्मीद है. पवार ने कहा कि कल दिल्ली में होने वाली उनकी बैठक में आगे क्या होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा. शरद पवार के इस बयान के बाद नीतीश कुमार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

नीतीश कुमार का शानदार प्रदर्शन

बीजेपी अपने बलबूते पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करती दिख रही है. वह 242 सीटों पर सिमटती दिख रही है. ऐसे में उसे सहयोगियों की तरफ देखना पड़ रहा है. 40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें वह13-14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिसमें वह12 सीटों पर आगे चल रही है. लोकसभा चुनाव परिणामों में अब तक के रुझानों में नीतीश कुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है, यही वजह है कि सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर टिक गई हैं. यही वजह है शरद पवार से लेकर आरजेडी तक सब नीतीश की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें