बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राजनीति में आने की बात पर किया खुलासा, जानें कहां से चुनाव लड़ने का मिला है ऑफर…

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दो दिनों पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया. जिसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर पूर्व डीजीपी को लेकर काफी प्रतिक्रयाएं आ रही है. लोग अब उनके राजनीतिक पारी शुरू किए जाने का कयास लगा रहे हैं. जिसे लेकर गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी बात भी रखी और चुनाव लड़ने की संभावनाओं व वीआरएस लेने के कारण को स्पस्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 12:50 PM

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दो दिनों पहले उन्होंने वीआरएस ले लिया. जिसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर पूर्व डीजीपी को लेकर काफी प्रतिक्रयाएं आ रही है. लोग अब उनके राजनीतिक पारी शुरू किए जाने का कयास लगा रहे हैं. जिसे लेकर गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी बात भी रखी और चुनाव लड़ने की संभावनाओं व वीआरएस लेने के कारण को स्पस्ट किया है.

नैतिक दबाव के कारण किया हंगामा 

वहीं आजतक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने वीआरएस लेने के फैसले को सुशांत सिंह के मामले से नहीं देखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी बात को सही माना. और उन्होने कहा कि हंगामा उन्होंने नैतिक दबाव के कारण किया. जिसके कारण ही कोरेंटिन किए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुंबई में छोड़ा गया.

चुनाव को अपने वीआरएस से जोड़ना बताया गलत

चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि मुझे बिहार की जनता बहुत प्यार करती है. मैं कहीं भी चुनाव लड़ना चाहता हूं तो जा सकता हूं और जीत सकता हूं. इसके लिए उन्होंने चुनाव को अपने वीआरएस से जोड़ना गलत बताया. वहीं अगला गृह मंत्री बनने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य कोई नहीं जानता है. उन्होने कहा कि मेरा परिवार अनपढ़ था और मैं पहला आदमी हूं, जो चार पीढ़ियों के बाद स्कूल गया.

वीआरएस लेने के कारण को किया साफ 

उन्होंने अपने वीआरएस के कारण को भी स्पष्ट किया और कहा कि मुझे विपक्ष ने जबरन विवादित बनाया. और मेरी छवि को खराब करना शुरू किया. ऐसा माहौल बनाया गया कि मैं निष्पक्ष नहीं दिखने लगूं और चुनाव आयोग कल इसी का हवाला देते हुए दूसरे डीजीपी के साथ चुनाव कराने की बात करे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे मेरी इज्जत बेहद प्यारी है. मैं सम्मान नहीं खोना चाहता था. इसलिए पहले ही खुद वीआरएस लेकर अपनी सेवा समाप्त कर ली.

निर्दलीय चुनाव लड़कर बिहार के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीतने का दावा 

राजनीतिक दल ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाना या चुनाव लड़ जाना, पाप है? अगर मैं चुनाव में जाने का फैसला करता हूं तो इसमें क्या अनैतिक और अवैध है.? उन्होंने कहा कि मैं बिहार के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत सकता हूं. उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने का भी दावा किया.

14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर

पूर्व डीजीपी ने दावा किया कि उन्हें 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है, लेकिन अभी राजनीति में जाने को लेकर फैसला नहीं किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि राजनीति में जाने के पहले सलाह मशविरा करेंगे उसके बाद ही ऐलान करेंगे.

हाल में ही चर्चे में रहे गुप्तेश्वर पांडेय

गौरतलब है कि हाल में ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुप्तेश्वर पांडेय काफी चर्चे में रहे. उन्होंने मुंबई पुलिस और रिया चक्रवर्ती पर खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी थी. जिसके बाद उन्हें कई जगह प्रशंसा तो कइ जगहों पर आलोचना का भी शिकार बनना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version