11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी फोन कॉल व SMS के जरिये किसानों से मांगे जा रहे पैसे, रहें सतर्क, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत…

आयकर देने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान और यूपी के गिरोह ने बिहार के कृषि निदेशक के नाम से फर्जी बैंक एकाउंट बनाकर किसानों को उस खाते में रिकवरी वाला पैसा जमा करने को फोन- एसएमस कर रहे हैं. कृषि विभाग ने इस संबंध एलर्ट जारी कर पटना के जक्कनपुर थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है. किसानों को ठगी से बचाने और उनकी सूचना लेने के लिए हेल्पलाइन बना दी है.

आयकर देने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान और यूपी के गिरोह ने बिहार के कृषि निदेशक के नाम से फर्जी बैंक एकाउंट बनाकर किसानों को उस खाते में रिकवरी वाला पैसा जमा करने को फोन- एसएमस कर रहे हैं. कृषि विभाग ने इस संबंध एलर्ट जारी कर पटना के जक्कनपुर थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है. किसानों को ठगी से बचाने और उनकी सूचना लेने के लिए हेल्पलाइन बना दी है.

राज्य के 36820 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 32 करोड़ 64 लाख छह हजार रुपये लौटाना है. ये वे किसान हैं जो आयकर देने के कारण इस योजना के लिये अपात्र पाये गये हैं. इन किसानों को एसबीआइ की शाखा विश्वेश्वरैया भवन, बेली रोड, पटना के खाता संख्या 38269533475 में पैसा जमा कराना है. यह खाता कृषि निदेशक, बिहार, पटना के पदनाम से है.

कृषि विभाग ने बताया है कि कल्हैया लाल, ग्राम पोस्ट गुलरिहा सीरमा, सिसवा, मुंडरवा बस्ती, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश और जीवन कुमार, मकान सं 53, राजीव कॉलोनी, ओल्ड रामगढ़, ब्रह्मपुरी आमेर रोड, जयपुर द्वारा कृषि निदेशक, बिहार, पटना के पदनाम से फर्जी से एसबीआइ में फर्जी खाता संख्या 34668942101 और खाता संख्या 30792851070 खुलवा दिया है.

Also Read: Bihar Constable Exam: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल…

ये लोग किसानों को फोन- एसएमएस भेजकर इस फर्जी खाते में राशि मांग रहे हैं. इन दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है. किसानों को जालसाजी एवं धोखाधड़ी से बचाने के लिये विभाग राशि वापसी से संबंधित सूचना जल्द ही विज्ञापन के माध्यम से देगा.

किसानों से अपील की है कि राशि जमा करने के लिये एसएमएस या फोन आने पर तुरंत थाना को सूचना दें. दें. विशेष जानकारी के लिए किसान कॉल सेन्टर के टॉल फ्री नं 18001801551 तथा कृषि विभाग, बिहार के डीबीटी कोषांग के फोन संख्या 0612-2233555 पर संपर्क करें.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें