Bihar: दानापुर से लापता छात्र के अगवा होने की आशंका, बीबीगंज में परिजनों ने किया सड़क जाम
Bihar: दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी व भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार शनिवार की रात से लापता है. परिजनों का कहना है कि उसे अगवा किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी व भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार शनिवार को रात से लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने छात्र का अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया गया है. अगवा छात्र की बरामदगी को लेकर पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा नेता व समर्थकों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीबीगंज मोड़ के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया.
फर्मा का परीक्षा देने गया था आशु
बताया जा रहा है कि 21 जून को सीवान जिला के दारौंदा में भी फार्मा के परीक्षा देने गया था और परीक्षा देकर को शाम में लौटने के दौरान दो युवक ने पकड़ कर मारपीट करते हुए गोला रोड के डा डी राम डीएवी पब्लिक स्कूल के पास एक अपार्टमेंट में रखने की सूचना छात्र ने अपने मोबाइल से मां को देर रात बताया था. अगवा छात्र की मां ने रविवार को अहले सुबह अपने पति को घटना के बारे में बताया और राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत किया है.
सड़क जाम कर प्रदर्शन
अगवा छात्र की बरामदगी को लेकर पूर्व विधायक आशा सिन्हा अपने समर्थकों के साथ बीबीगंज मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है. जाम से आवागमन बाधित हो गया है. बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु 21 जून को अपने घर से सारण के दुरौंधा में बी फार्मा का एग्जाम देने गया था. वहां पहुंच उसने अपने परिजनों से बात कर सकुशल पहुंचने की बात कही, लेकिन उसके बाद अब तक वह घर नहीं लौटा. इसके बाद उक्त युवक के पिता राजेश कुमार सिंह ने अपहरण की आशंका जताते हुए दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल
जांच में जुटी पुलिस
आवेदन में बताया है कि अपनी मां से 22 जून के रात्रि 8.30 के करीब कॉल किया था. इस दौरान वह रोते हुए अपनी मां से धीमी आवाज में बात करते हुए बताया की मुझे किडनैप कर लिया गया है. मुझे बचालो नहीं तो ये लोग मेरी जान मार देंगे. मुझे दो दिनों से बाथरूम में बंद कर रखा है. मैं किसी तरह आपको कॉल कर रहा हु और इतने में कॉल कट गया. बात करने के दौरान उसने बताया कि उसे दानापुर थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल स्थित पांचूचक के किसी अपार्टमेंट में होने की बात कही है. लिखित आवेदन प्राप्त होते ही दानापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.