राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा

विशाखापत्तनम के पोर्ट ट्रस्ट डायमंड जुबली इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय कैडेट कयोरुगी व पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बिहार तीसरे स्थान पर रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 12:50 AM

पटना. विशाखापत्तनम के पोर्ट ट्रस्ट डायमंड जुबली इंडोर स्टेडियम में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय कैडेट कयोरुगी व पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के क्योरगी स्पर्धा में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चैंपियनशिप में बिहार की झोली में एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक आये. ओवरऑल बालक वर्ग में बिहार तीसरे स्थान पर रहा. बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-41 किलोग्राम वजन वर्ग में सोनू कुमार ने रजत पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया. इसके पहले अंडर-57 किलोग्राम वजन वर्ग में हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था. रोहित सैनी ने अंडर-45 किलोग्राम वजन, शांतनु पटेल ने अंडर-61 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था. बालिका वर्ग के अंडर-59 किलोग्राम वजन वर्ग में अनन्या कुमारी ने कांस्य पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया. बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शशिबाला बदानी, महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार,अरुण कुमार, संयुक्त सचिव समता राही, नन्दू कुमार,कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय,कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार,कमल पटेल, सुमन प्रकाश रंजन,बीटीए कोच विश्वजीत कुमार पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version