बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाइओवर पटना में बनकर तैयार, इस माह से दौड़ेंगे वाहन
Flyover: डबल डेकर फ्लाइओवर पर अप्रैल के पहले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके लिए मार्च तक इसका निर्माण काम पूरा हो जायेगा. इस पर आवागमन चालू होने से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी.
Flyover: पटना, प्रमोद झा. कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बन रहे बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाइओवर पर अप्रैल के पहले सप्ताह से वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. इसके लिए मार्च तक इसका निर्माण काम पूरा हो जायेगा. इस पर आवागमन चालू होने से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. कारगिल चौक से एनआइटी मोड़ के बीच 2.2 किलोमीटर तक फ्लाइओवर बनने का काम अंतिम चरण में है. अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास बाधा दूर होने से काम में तेजी आयी है. वहीं, फ्लाइओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए चार जगहों पर रैंप का काम भी लगभग पूरा है. दूसरी ओर, अशोक राजपथ पर डबल डेकर और मेट्रो निर्माण के कारण सर्विस रोड की स्थिति काफी खराब हो गयी है. इस पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन निर्माण एजेंसियों को नेटिस भेजने की तैयारी में है.
फिलहाल कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय तक मिलेगी सुविधा
डबल डेकर फ्लाइओवर पर पहले चरण में कारगिल चौक से कृष्णा घाट के बीच आवागमन की सुविधा मिलेगी. कारगिल चौक से जानेवाले लोग फ्लाइओवर के दूसरे फ्लोर से पटना विवि के पास उतरेंगे. वहीं, कारगिल चौक की ओर आनेवाले पटना कॉलेज के पास पहले फ्लोर पर चढ़ कर बीएन कॉलेज के पास बने रैंप से उतर कर कारगिल चौक की ओर बढ़ेंगे. दूसरे चरण में एनआइटी तक जाने की सुविधा मिलेगी. सायंस कॉलेज के पास मेट्रो का काम खत्म होने के बाद डबल डेकर का रैंप बन सकेगा. इससे कारगिल चौक से सीधे एनआइटी मोड़ तक जाने की सुविधा मिलेगी.
गाड़ियों के शोर से परेशान नहीं होंगे आस-पास के लोग
अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआइटी के बीच बीएन कॉलेज, पीएमसीएच, खुदा बख्श लाइब्रेरी, पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज के अलावा, निजी अस्पताल और कोचिंग संस्थानों के साथ घना बस्ती है. ऐसे में इस फ्लाइओवर के दोनों तरफ रहनेवाले लोगों को वाहनों के शोर से बचने के लिए साउंड बैरियर लग रहे हैं. रात में जगमग दिखने के लिए रंगीन बल्ब लगाये जा रहे हैं. फ्लाइओवर के नीचे और पिलरों में हरियाली विकसित करने के लिए पौधे लगाने की तैयारी है.
यहां तैयार हो रहे रैंप
डबल डेकर फ्लाइओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए पांच जगहों पर रैंप बनाये जा रहे हैं. इसमें कृष्णा घाट, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, कारगिल चौक व सायंस कॉलेज के पास रैंप बन हो रहा है. कृष्णा घाट, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज और कारगिल चौक के पास रैंप का काम पूरा है. फिनिशिंग बाकी है. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि डबल डेकर के काम में जहां जहां बाधा आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है. फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. जहां तक सर्विस रोड के खराब होने का सवाल है, तो इसके लिए संबंधित एजेंसी को नोटिस भेजा जायेगा.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया