पटना के एएन कॉलेज में बिहार का पहला E-Learning सेंटर बन कर तैयार, 25 जनवरी को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
प्रो एसपी शाही ने बताया कि इ-लर्निंग सेंटर एक तरह का अनोखा प्रयोग है. इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ ही बाहरी छात्रों को भी उपयोग की इजाजत होगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.
पटना के एएन कॉलेज के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण एवं बिहार सरकार प्रदत्त नवनिर्मित भवनों व इ-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन 25 जनवरी को एएन कॉलेज पटना में होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि कॉलेज में अब इ-लाइब्रेरी सह इ-लर्निंग सेंटर का लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा. करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से सेंटर का निर्माण कराया गया है. यह निर्माण बिहार स्टेट एजुकेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है.
बाहर के छात्र भी कर सकेंगे उपयोग
सेंटर को कॉलेज के बाहर के छात्र भी उपयोग कर सकेंगे, ऐसी व्यवस्था रहेगी. हालांकि बाहरी छात्रों को इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ेगा. जबकि कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए यह पूरी तरह से निःशुल्क होगा. कॉलेज में उक्त सेंटर को 12 घंटे या उससे अधिक समय तक खुला रखने की योजना है. इस प्रकार छात्र लेट नाइट तक यहां ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स के लिए मैनुअल लाइब्रेरी भी मौजूद
फिलहाल कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए मैनुअल लाइब्रेरी भी मौजूद है. साथ ही विभागीय लाइब्रेरी भी उपलब्ध है. कॉलेज के मुख्य लाइब्रेरी का ऑटोमेशन कर दिया गया है. अब छात्रों को किताबें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रो एसपी शाही ने बताया कि इ-लर्निंग सेंटर एक तरह का अनोखा प्रयोग है. इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ ही बाहरी छात्रों को भी उपयोग की इजाजत होगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.
Also Read: पटना में दो बदमाशों ने बैंक से दुकान तक किया पीछा, मौका देख कर ले भागे 60 हजार रुपये से भरा बैग
25 जनवरी से खुल जायेगा अटल पथ की ओर का गेट
इसके साथ ही परीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर का भी उद्घाटन होगा. इसकी क्षमता करीब एक हजार स्टूडेंट्स की है. कॉलेज की चहारदीवारी 3.85 लाख, ऑडिटोरियम 10 करोड़ व गर्ल्स कॉमन 55 लाख के साथ अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन होगा. वहीं अटल पथ के तरफ स्थित गेट भी 25 जनवरी से खुल जायेगी. सभी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.