पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से नहीं उड़ेंगी 11 जोड़ी फ्लाइटें, कई विमानों का शेड्यूल भी होगा चेंज
पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से 11 जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहेंगी. इनमें आठ बजे सुबह से पहले की छह और आठ बजे रात के बाद की पांच फ्लाइटें शामिल रहेंगी. साथ ही पांच जोड़ी विमानों के शेड्यूल में परिवर्तन भी किया जायेगा. यह वैसी फ्लाइटें हैं, जो सुबह आठ से 10 बजे के बीच में चलती हैं. बाद में धुंध के बढ़ने पर इनमें से कुछ को रद्द भी किया जा सकता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न एयरलाइंसों की ओर से जल्द ही अपना संशोधित विंटर शेडयूल जारी किया जायेगा, जिसमें टाइम टेबल में परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.
पटना एयरपोर्ट पर 15 दिसंबर से 11 जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहेंगी. इनमें आठ बजे सुबह से पहले की छह और आठ बजे रात के बाद की पांच फ्लाइटें शामिल रहेंगी. साथ ही पांच जोड़ी विमानों के शेड्यूल में परिवर्तन भी किया जायेगा. यह वैसी फ्लाइटें हैं, जो सुबह आठ से 10 बजे के बीच में चलती हैं. बाद में धुंध के बढ़ने पर इनमें से कुछ को रद्द भी किया जा सकता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी और विभिन्न एयरलाइंसों की ओर से जल्द ही अपना संशोधित विंटर शेडयूल जारी किया जायेगा, जिसमें टाइम टेबल में परिवर्तन की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.
1000 मीटर से कम दृश्यता में नहीं उतर सकते विमान
विमानों को अस्थायी रूप से रद्द करने और उनके टाइम टेबल में परिवर्तन की वजह धुंध का 15 दिसंबर तक काफी घना हो जाने का अनुमान है. पटना एयरपोर्ट पर 1000 मीटर से नीचे की दृश्यता में विमानों का उतरना संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि यहां रनवे छोटा है और एप्रोच लाइट भी केवल 750 मीटर लंबा है.
विजिबिलिटी के सामान्य होने तक यह संशोधित शेड्यूल जारी रहेगा
घने धुंध की वजह से एयरपोर्ट के आसपास सुबह आठ बजे से पहले या रात आठ बजे के बाद विमानों के उड़ने या उतरने लायक विजिबिलिटी नहीं रहती है और यह घट कर 700-800 मीटर नीचे तक पहुंच पाती है. फरवरी में विजिबिलिटी के सामान्य होने तक यह संशोधित शेड्यूल जारी रहेगा. उसके बाद ही यहां फिर से 50 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन संभव हो पायेगा.
Posted by: Thakur Shaktilochan