होली में इस बार फ्लाइट से बिहार आना नहीं पड़ रहा अधिक महंगा, जानें हर साल से सस्ता क्यों है विमान किराया
होली (Holi 2021) का त्योहार बेहद नजदीक है. घर से दूर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों ने पर्व में घर लौटने की तैयारी भी कर ली है. हर साल की तरह इस बार भी लगभग सभी ट्रेनों की टिकटें बुक हो चुकी हैं.वहीं राहत की खबर यह है कि विमान कंपनियों ने हर साल की तरह इस बार होली के लिए बुक होने वाले टिकटों(Flight Ticket) की दरों में बेतहासा बढ़ोतरी नहीं की है. इस बार बिहार आना पहले से सस्ता पड़ रहा है.
होली (Holi 2021) का त्योहार बेहद नजदीक है. घर से दूर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों ने पर्व में घर लौटने की तैयारी भी कर ली है. हर साल की तरह इस बार भी लगभग सभी ट्रेनों की टिकटें बुक हो चुकी हैं.वहीं राहत की खबर यह है कि विमान कंपनियों ने हर साल की तरह इस बार होली के लिए बुक होने वाले टिकटों(Flight Ticket) की दरों में बेतहासा बढ़ोतरी नहीं की है. इस बार बिहार आना पहले से सस्ता पड़ रहा है.
हर साल होली में पटना आने वाले विमानों का किराया सामान्य दिनों से करीब तीन से चार गुना बढ़ जाता था. लेकिन इस बार वैसी हालत नहीं दिख रही है. लोग घर लौटने के लिए फ्लाइट के अपने टिकट को काफी पहले ही बुक करना शुरू कर देते थे. जिसके कारण विमान कंपनिया भी बढ़ते डिमांड को देख किराये में बढ़ोतरी कर देती थी, लेकिन इस साल ऐसा मामला नहीं है.
हालांकि, इस बार भी किराये में तीस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन बढ़ने के बाद भी पिछले कुछ सालों की तुलना में अभी भी कम किराया है. इसके कारणों की तरफ देखें तो कई पहलू सामने दिख रहे हैं. इस बार होली के नजदीक शादियों का मौसम नहीं है. मार्च अंत में होली के बाद अप्रैल में लग्न शुरू हो जाता था. लेकिन इस बार अप्रैल मध्य तक कोई लग्न नहीं होने के कारण बिहार आने वाले लोगों की संख्या कम है.
Also Read: बिहार में भूमि विवाद के 8082 मामले लंबित, चौकीदारों की सूचना पर विभाग ने तैयार की रिपोर्ट
वहीं होली में बाहरी राज्यों से अपने घर लौटने वाले यात्रियों को लेकर कोरोना संक्रमण के फैलाव की चिंता सरकारी महकमे को है. जिसे लेकर अलर्ट भी किया गया है. एक कारण यह भी है जो लोग इस बार सुरक्षित रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं और परहेज कर रहे हैं. वहीं सभी मुख्य रुटों पर विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है.
इस बार कई मुख्य मार्ग के लिए विमानों की संख्या पर्याप्त है. जिसके कारण टिकटों के मूल्य में कमी आई है. विमानन कंपनियों के बीच आपस में कंपटिशन भी इसका एक कारण माना जा सकता है. सभी कंपनियों ने विमानों की संख्या में बढ़ोतरी की है वहीं किराये को सस्ता ही रखा है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा चालू होने के कारण अब केवल पटना ही नहीं बल्कि लोग दरभंगा की भी यात्रा कर रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan