25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood In Bihar: सड़कों पर तीन फुट चढ़ा बाढ़ का पानी, मुजफ्फरपुर में लाखों आबादी का रोड कनेक्शन टूटा, देखें तस्वीर

Bihar Flood 2021 latest update: मुजफ्फरपुर के छबकी गॉव से आरिजपुर के बीच डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर सड़कों के ऊपर से तीन फुट से ज्यादा बाढ़ का पानी की तेज धारा चल रही है. इस वजह से लाखों की आबादी का रोड कनेक्शन टूट गया.

बिहार में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ का तांडव जारी है. मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी प्रखंड अंतर्गत मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा शिवमंदिर – से आरिजपुर जाने वाली सड़क के ऊपर कदाने के उफान ने भीषण तबाही मचाना शुरू कर दिया है.छबकी गॉव से आरिजपुर के बीच डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर सड़कों के ऊपर से तीन फुट से ज्यादा बाढ़ का पानी की तेज धारा चल रही है.जिससे छबकी,मरीचा,आरिजपुर, गोदनी समेत कई गॉवों का सड़क सम्पर्क भंग हो गया है,जिससे लाखों की आबादी प्रभावित है

वार्ड सदस्य पूनम देवी, जितेंद्र राय ने बताया देखते ही देखते काफी तेजी से डरावनी व विकराल हो रहे तबाही से लोगों में भय व्याप्त है.ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी पशुओं के लिए चारा का संकट उतपन्न हो गया है. मुखिया सह परामर्शी अध्यक्ष हरिनंदन कुमार पप्पू ने मंगलवार को पंचायत के बाढ़ से घिरे आरिजपुर, सुबधिया नूर,विशुनपुर राम,छपकी,बलड़ा सिमान आदि जगहों पर पीड़ितों से मिलकर उनकी पीड़ा से अवगत हुए .

Undefined
Flood in bihar: सड़कों पर तीन फुट चढ़ा बाढ़ का पानी, मुजफ्फरपुर में लाखों आबादी का रोड कनेक्शन टूटा, देखें तस्वीर 2

पीड़ितों ने पशुओं के चारा का आभाव व बाढ़ में तेजी से पनप रहे दाद, खाद, खुजली समेत दर्जनों पीड़ा बतायी. मुखिया ने पशुओं के लिए चारा, व राहत सामग्री की मांग प्रसासन से अविलंब की है. वही सोनबरसा में समाजसेवी दिलीप कुमार ठाकुर ने बताया कदाने नदी के काफी तेजी से हो रहे उफान से पंचायत के टारा टोला व नदी के तटवर्ती इलाके में बसें सौ से ज्यादा घर चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है.

Also Read: Bihar Flood: बक्सर में बाढ़ से बिगड़े हालात, चौसा-मोहनिया हाइवे पर चढ़ा पानी, परिचालन बंद

इनपुट : श्याम कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें