Bihar Flood 2021: बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियों में उफान, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंडक, जानें कोसी और गंगा का हाल
उत्तरी बिहार के बाद अब दक्षिणी बिहार का पारा गिर गया है. शनिवार को पटना में दिन का तापमान सामान्य से दस डिग्री नीचे 25.5 मिलीमीटर दर्ज किया गया. विशेष बात यह है कि यह तापमान रात के तापमान के बिल्कुल बराबर है. ऐसा बहुत कम होता है. इसी तरह शनिवार को गया का तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिणी और मध्य बिहार के अन्य जिलों की भी कमोबेश यही स्थिति है. जहां तक पूर्वी और उत्तरी बिहार का सवाल है, वहां भी दिन और रात का पारा सामान्य से कम चल रहा है.
उत्तरी बिहार के बाद अब दक्षिणी बिहार का पारा गिर गया है. शनिवार को पटना में दिन का तापमान सामान्य से दस डिग्री नीचे 25.5 मिलीमीटर दर्ज किया गया. विशेष बात यह है कि यह तापमान रात के तापमान के बिल्कुल बराबर है. ऐसा बहुत कम होता है. इसी तरह शनिवार को गया का तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिणी और मध्य बिहार के अन्य जिलों की भी कमोबेश यही स्थिति है. जहां तक पूर्वी और उत्तरी बिहार का सवाल है, वहां भी दिन और रात का पारा सामान्य से कम चल रहा है.
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले की रेवाघाट और गोपालगंज जिले के डुमरियाघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. हालांकि इस के जलस्तर में रविवार को कमी होने का अनुमान है. कोसी नदी का जलस्तर सुपौल जिले के बसुआ में खतरे के निशान से करीब 90 सेंटीमीटर नीचे था. इसमें कमी की संभावना है. वहीं खगड़िया जिले के बलतारा में खतरे के निशान से करीब 97 सेंटीमीटर नीचे था.
कोसी नदी कटिहार जिले के कुरसेला में खतरे के निशान से करीब चार मीटर नीचे बह रही थी. इसमें बढ़ोतरी की संभावना है. कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में घट रहा है और मधुबनी जिले के झंझारपुर में स्थिर था. बागमती नदी सीतामढ़ी जिले के ढेंग ब्रिज में 1.79 मीटर, मुजफ्फरपुर जिले के रुनीसैदपुर में 1.70 मीटर, मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में 1.28 मीटर और दरभंगा जिले के हायाघाट में 5.69 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही थी.
गंगा नदी पटना के दीघा घाट पर खतरे के निशान से करीब चार मीटर नीचे और गांधी घाट पर 2.37 मीटर नीचे बह रही थी. अन्य सभी स्थानों पर इसका जलस्तर खतरे के निशान से कम से कम चार मीटर नीचे था. वहीं पुनपुन नदी का जलस्तर पटना के पास श्रीपालपुर में खतरे के निशान से करीब 2.82 मीटर नीचे था. इसमें बढ़ोतरी की संभावना है.
Posted By: Thakur Shaktilochan