12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood 2022 LIVE: कोसी-सीमांचल में बढ़ा बाढ़ का खतरा, गंगा ने मुंगेर की बढ़ायी चिंता

Bihar Flood 2022 LIVE: बिहार में बाढ़ से तबाही शुरू हो गयी है. कई जिलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. लोग सुरक्षित जगहों पर पलायन को मजबूर हैं. जानिये कोसी सीमांचल समेत अन्य क्षेत्रों के बाढ़ का ताजा हाल...

लाइव अपडेट

तालबारी महादलित टोला में कटाव

पूर्णिया के अमौर में कनकई नदी डहूवाबाड़ी पंचायत के तालबारी महादलित टोला वार्ड-10 एवं 13 के लगभग दो सौ परिवारों के घरों में नदी कटाव का खतरा मंडराने लगा है. एकमात्र सड़क मार्ग नदी में विलीन होने और पुल ध्वस्त हो जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है.

पूर्णिया में भीषण कटाव 

कनकई नदी के भीषण कटाव ने पूर्णिया के लोगों को मुश्किल में डाला है. अमौर के हाट बाजार प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक जाने के लिए करीब तीन किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलकर मुख्य सड़क पर पहुंचने को विवश हैं. भूमिहीन लाचार ग्रामीणों ने भीषण कटाव को रोकने तथा स्थायी समाधान की मांग जिला प्रशासन से की है.

पूर्णिया में बाढ़

पूर्णिया के अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डहूवाबाड़ी पंचायत के तालबारी महादलित टोला वार्ड नं दस कनकई नदी के भीषण कटाव चपेट में है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक सड़क पूर्व में ही कनकई नदी की गोद में समां चुके हैं, वहीं सड़क पर बने पुल कनकई नदी के कटाव में ध्वस्त हो गया है.

पंचायतों का संपर्क मुख्यालय से भंग

बिहार में बाढ़ ने दस्तक दी तो कई जगहों पर मुख्य सड़क भी कटाव के कारण विलीन हो गये. कई पंचायतों का संपर्क मुख्यालय से भंग हो गया. बारिश का पानी भी घरों में प्रवेश कर रहा है.

खतरा अभी बाकी

बिहार में मानसून अभी ठीक से नहीं पहुंच पाया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार सहित समूचे उत्तरी भारत में मॉनसून बेहद कमजोर है. पिछले तीन दिन से बिहार में औसतन तीन मिलीमीटर बारिश भी नहीं हो सकी है.वहीं मानसून के रंग पकड़ने के बाद नदियों का जलस्तर और बढ़ेगा.

कोसी समेत कई नदियों में उफान

बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) ने फिर एकबार दस्तक दी है. सूबे के कई जिले बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर हो चुके हैं. मानसून की बारिश और नेपाल के द्वारा लगातार छोड़े जा रहे पानी से कोसी समेत कई नदियों में उफान है. वहीं इस बार भी सरकारी भवन कटाव की चपेट में आने लगे हैं.

कटिहार में कुरसेला रेलवे ब्रिज पर कोसी

कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर सोमवार की सुबह 25.42 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 25.46 मीटर हो गया है.

कटिहार में गंगा एवं कोसी

कटिहार में गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. बरंडी नदी के जलस्तर शांत है. गंगा नदी के रामायणपुर में सोमवार की शाम 22.99 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 23.03 मीटर हो गया.

किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड का हाल

किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के कठामठा पंचायत के अपग्रेड हाईस्कूल धनपतगंज में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा शिक्षक व बच्चों को बाढ़ व अन्य आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया. सीओ खालिद हसन की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम ने प्रशिक्षण के क्रम में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बाढ़ व भूकंप, सड़क सुरक्षा, वज्रपात व अन्य आपदा को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर प्रशिक्षण दिया तथा इसे लेकर अभ्यास‌ करवाया एवं अस्पताल ले जाने से पहले घरेलू उपचार के तौर तरीके बताए.

श्रावणी मेला को लेकर तैयारी

सुलतानगंज: श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनगरी में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. रविवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने पांच घंटे तक मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा लिया. गंगा घाट पर समतलीकरण का कार्य देखा. उन्होंने सोमवार से बाढ़ प्रमंडल के जेइ को गंगा में बैरिकेडिंग कराने को निर्देश दिया.

किशगनंज में कनकई नदी की तबाही

किशगनंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लौचा पंचायत के सतमेढ़ी गांव का अस्तित्व धीरे- धीरे सरकार और प्रशासन की अनदेखी से समाप्त होता जा रहा है. पहली बरसात से तेज कटाव जारी है, पिछले वर्ष लगभग चालीस परिवारों का आशियाना कनकई नदी में समा गया था और बहुतेरे पलायन कर गये थे. अब जो बचे हैं भय के माहौल में जीने को मजबूर है.

कटिहार के कुरसेला में महानंदा नदी

कुरसेला में महानंदा नदी सोमवार की सुबह 30.30 मीटर था, जो शाम घटकर 30.27 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.11 मीटर था, जो 12 घंटे बाद 27.12 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.55 मीटर था, जो सोमवार की शाम जलस्तर घटकर 25.50 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रही है.

कटिहार में महानंदा नदी

कटिहार जिले में महानंदा नदी के जलस्तर में सोमवार को पिछले 12 घंटे के दौरान करीब पांच सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में सोमवार की सुबह जलस्तर 30.30 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.34 मीटर हो गया.

कटिहार में बाढ़ 

कटिहार जिले के प्रमुख नदियों का जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. सोमवार को जिले के महानंदा, गंगा व कोसी नदी के जल स्तर में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. जबकि बरंडी नदी के जलस्तर स्थिर है.

सहरसा में बाढ़

कोसी के के घटते बढ़ते जल स्तर से कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. कटाव ने इस बार हाटी पंचायत के मुरलीपुर गांव वार्ड नंबर नौ एवं नवसृजित विद्यालय देवका को अपना निशाना बनाया है. नवसृजित विद्यालय देवका से महज 100 फीट की दूरी पर कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जहां सैकड़ों परिवार में आशियाना विलीन होने का भय बना हुआ है.

कोसी बराज पर नदी का डिस्चार्ज

सोमवार की शाम वीरपुर स्थित कोसी बराज पर नदी का कुल डिस्चार्ज 01 लाख 14 हजार 675 क्यूसेक दर्ज किया गया. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में शाम 06 बजे कोसी का कुल जलस्राव 75 हजार 800 क्यूसेक अंकित किया गया, जो जलस्तर में कमी आने का संकेत दे रहा था

सुपौल में कोसी का रूप थोड़ा नरम

सुपौल में बाढ़ का कहर जारी है. लेकिन इस बीच राहत की भी खबर है. दो दिनों से नेपाल की पहाड़ी व कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण नदी के जलस्तर में कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें