Bihar Flood: कोसी में फिर उफान, चिंतित प्रशासन, दहशत में लोग, कैंप कर रहे इंजीनियर और अधिकारी भी
Bihar Flood: बाढ़ सुरक्षा में कार्यरत कर्मी और पदाधिकारी एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इंजीनियर और अधिकारी तटबंध पर कैंप कर रहे हैं. किसी भी हालात से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार दिख रहा है.
Bihar Flood: पटना. बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी का जलस्तर गुरुवार को अचानक बढ़ गया. कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है, वहीं जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. बाढ़ सुरक्षा में कार्यरत कर्मी और पदाधिकारी एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इंजीनियर और अधिकारी तटबंध पर कैंप कर रहे हैं. किसी भी हालात से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार दिख रहा है.
सुबह 12 बजे से बढ़ने लगा जलस्तर
सुपौल डीएम कौशल कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह 12 बजे कोसी बराज का जलस्तर 1 लाख 46 हजार 620 क्यूसेक और नेपाल के बराह क्षेत्र का जलस्तर 1 लाख 21 हजार 800 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया. कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. राहत और बचाव कार्य में जुटे कर्मियों को चिन्हित जगहों पर तैनात किया गया है. अधिकारी और इंजीनियर तटबंधों पर कैंप कर रहे हैं और हालात पर नजर बनाये हुए हैं. जिले के सुपौल, किशनपुर, सरायगढ़, निर्मली और मरौना के तकरीबन 1 लाख 30 हजार 235 लोग प्रभावित हुए हैं. सैकड़ों लोगों के घर कोसी की तेज धारा में विलीन हो गए हैं. लोग खुलेआसमान के नीचेरहनेको मजबूर हो रहे हैं.
तटबंध को बचाने का हो रहा हर संभव प्रयास
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है कि तटबंध को किसी प्रकार की क्षति न हो. बांध की देखभाल के लिए इंजीनियर को ड्यूटी पर लगाया गया है. तटबंध के भीतर इलाकों में जलस्तर का पल पल अपडेट लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति के सामना करने के लिए तैयार हैं. पीड़ित लोगों के लिए भोजन, सूखा राशन, पीने का पानी, मेडिकल, पशुओं का चारा आदि सुविधाएं दी का रही है.