Loading election data...

Bihar Flood: गांधीघाट, हाथीदह में गंगा तो खगड़िया में बूढ़ी गंडक लाल निशान के पार

Bihar Flood: केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट में गंगा का जल स्तर लाल निशान से नीचे था, जबकि गांधी घाट और हथिदह में गंगा का जल स्तर लाल निशान से ऊपर था.

By Ashish Jha | August 20, 2024 7:45 AM

Bihar Flood: पटना. बिहार में बहनेवाली प्रमुख नदियों के जल स्तर सोमवार को कहीं लाल निशान से ऊपर तो कहीं लाल निशान के नीचे रहा. केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट में गंगा का जल स्तर लाल निशान से नीचे था, जबकि गांधी घाट और हथिदह में गंगा का जल स्तर लाल निशान से ऊपर था. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से नीचे बह रही थी.भागलपुर के कहलगांव में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 83 सेमी ऊपर था.

कई नदियां लाल निशान से ऊपर

पटना के पास मनेर में सोन नदी का जल स्तर लाल निशान से 99 सेमी नीचे था. डुमरिया घाट में गंडक नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी अपने लाल निशान से 73 सेमी ऊपर बह रही थी. मुजफ्फरपुर जिला के रून्नी सैदपुर में बागमती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 25 सेमी ऊपर था. मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में बागमती नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 102 सेमी ऊपर था. झंझारपुर में कमला बलान, तो सुपौल जिला के बसुआ में कोसी नदी लाल निशान से नीचे थी. खगड़िया के बलतारा में कोसी का जल स्तर खतरे के निशान के 122 सेमी ऊपर थी. कुरसेला में भी कोसी नदी का जल स्तर 93 सेमी ऊपर था.

प्रति तीन घंटा पर एक सेंटीमीटर घट रहा गंगा का जलस्तर

मुंगेर में वार्निंग लेबल 38.33 मीटर को पार कर 38.80 मीटर तक चला गया था. इस कारण मुंगेर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, लेकिन 15 अगस्त से गंगा के जलस्तर में गिरावट आनी शुरू हो गयी. पांच दिनों में गंगा का जलस्तर 36 सेंटीमीटर कम हुआ. अभी भी पानी वार्निंग लेबल से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. यानी 38.44 मीटर पर गंगा का जलस्तर सोमवार की शाम 6 बजे थी. केंद्रीय जल आयोग की माने तो इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर में जहां गंगा का जलस्तर में वृद्धि जारी है.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

महानंदा के जलस्तर में नरमी

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर में गिरावट जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार की शाम में महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 29.66 मीटर दर्ज किया गया है, जो सोमवार की सुबह में यहां का जलस्तर घटकर 29.62 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 29.64 मीटर था, जो घटकर 29.58 मीटर हो गया. कुर्सेल में रविवार की शाम जलस्तर 29.60 मीटर था, जो 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह में यहां का जलस्तर घटकर 29.57 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.91 मीटर था, जो 12 घंटे बाद घटकर 26.86 मीटर हो गया है.

Next Article

Exit mobile version