Flood In Bihar: लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ का किया हवाई सर्वेक्षण, देखें तस्वीर

Flood In Bihar Latest Update: बिहार में प्रचंड मॉनसून की वजह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं आज सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन बाढ़ का सर्वेक्षण करने निकले हैं. सीएम ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर इलाके में हवाई सर्वेक्षण किया है. बता देकि बिहार के आठ जिले बाढ़ से सबसे प्रभावित माने जा रहे हैैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 2:35 PM

Bihar News: बिहार में प्रचंड मॉनसून की वजह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं आज सीएम नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन बाढ़ का सर्वेक्षण करने निकले हैं. सीएम ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर इलाके में हवाई सर्वेक्षण किया है. बता देकि बिहार के आठ जिले बाढ़ से सबसे प्रभावित माने जा रहे हैैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम नीतीश कुमार इससे पहले चंपारण इलाके सर्वे कर चुके हैं.

Flood in bihar: लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ का किया हवाई सर्वेक्षण, देखें तस्वीर 3

इन जिलों में हालत भयावह- बता दें कि बिहार में इस बार बारिश से नेपाल के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ आई हुई है. नेपाल से सटे दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेतिया और मोतिहारी में भयावह स्थिति है. इन जिलों में आपदा विभाग ने एनडीआरएफ की टीमे भी तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि नेपाल में अधिक पानी होने के कारण इन जिलों की नदियां रेड लाइन से ऊपर बह रही है.

Flood in bihar: लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ का किया हवाई सर्वेक्षण, देखें तस्वीर 4

पलायन को मजबूर लोग- बाढ़ के पानी घरों में घुसने की वजह से लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग गांव छोड़कर हाईवे, स्कूल और पंचायत भवनों में शरण ले रहे हैं. इधर, जल संसाधन वि भाग की टीम लगातार डैम और स्थाई तटबंधों की निरीक्षण करने में जुटी है.

Also Read: Bihar Flood: मुजफ्फरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही बूढ़ी गंडक, बाढ़ से तबाह हजारों परिवार पलायन को मजबूर

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version