Flood in Bihar: नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के कई जिलों में हाइ अलर्ट, बाढ़ का खतरा

Flood in Bihar नेपाल में भारी बारिश के कारण पश्चिमी चंपारण में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. बारिश से गंडक व बूढ़ी गंडक की सहायक नदियों में पानी बढ़ने की आशंका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2020 9:46 AM

पटना : नेपाल में भारी बारिश के कारण पश्चिमी चंपारण में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. बारिश से गंडक व बूढ़ी गंडक की सहायक नदियों में पानी बढ़ने की आशंका है. नदियों के जल स्तर में भरी वृद्धि होने की संभावना जतायी जा रही है. डीएम कुंदन कुमार ने सभी सीओ, बीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

डीएम ने कहा कि बाढ़ की आशंका को देखते हुए अभियंताओं की टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है.डीएम ने बताया कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए 190 होमगार्ड जवानों को लगाया गया है. कनीय अभियंताओं को तटबंधों पर निरंतर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि जिले में एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. एक टीम बगहा में प्रतिनियुक्त की गयी है.

बारिश के कारण नदियों में उफान की आशंका : पटना. नेपाल और बिहार में 12 जुलाई तक भारी बारिश की आइएमडी ने चेतावनी दी है. इससे बिहार की नदियों में भी उफान आने की आशंका है. विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर कहा है कि 12 जुलाई तक नेपाल से सटे जिलों सहित उत्तर व मध्य बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version