Loading election data...

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, मौत का तांडव जारी, इन 6 जिलों में NDRF की तैनाती…

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. 6 जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती कर दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 20, 2024 10:31 AM

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात फिर एकबार बन गए हैं. कई जिलों में नदियों का जलस्तर इस कदर बढ़ा है कि नदी का पानी अब शहरी इलाकों में भी प्रवेश करने लगा है. नदी-तालाब में पानी लबालब भरे रहने से डूबने की घटना भी बढ़ी है. इधर आधा दर्जन जिलों में एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गयी है. भागलपुर के कई इलाकों में स्थिति अधिक बिगड़ रही है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

बिहार में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात

बिहार की नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पटना-भागलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी निचले इलाकों में फैल गया है. बिंद टोली में संकट अधिक बढ़ा है. यीहां करीब 600 से 700 लोग बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. घरों में पानी घुस जाने से अब भोजन पर भी आफत है. नाव का सहारा लेकर लोग बाहर निकल रहे हैं. अथमलगोला के रामनगर दियारा के सात वार्ड में करीब 800 परिवार बाढ़ के कारण तबाह हैं.

ALSO READ: विधायकों की गाड़ियों का चालान काटने वाले पटना के ट्रैफिक SP, बेखौफ होकर एक्शन लेते हैं IPS अपराजित

भागलपुर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा

भागलपुर में भी गंगा उफनाई हुई है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे निचले इलाके में बाढ़ का खतरा अब बढ़ गया है. गंगा की सहायक नदियों का भी पेट भर चुका है. एनएच 80 पर घोसपुर के पास बने डायवर्सन पर पानी का दबाव इस कदर बढ़ा है कि अब डायवर्सन ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है. भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. गंगा किनारे बसे मोहल्लों पर भी संकट गहराया है. शहरी क्षेत्र में भी अब बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है. नाथनगर में कई गांवों का शहर से संपर्क भंग हो चुका है. नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र मे गंगा की तबाही दिख रही है. नवगछिया तीनटंगा करारी को जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क पर भी कई जगह दबाव बना है. पानी कई जगहों पर सड़क के ऊपर बह रहा है.

6 जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी

बिहार के कई जिलों के हालात बाढ़ के कारण बिगड़े हैं. इधर, एनडीआरएफ की टीम ने भागलपुर, सुपौल, गोपालगंज, पटना, भोजपुर, पूर्वी चंपारण में बाढ़ राहत-बचाव में काम को शुरू कर दिया है. विगत कुछ दिनों से गंगा सहित अन्य नदियों में हुई बढ़ोतरी के बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम में शामिल जवान राहत-बचाव का काम कर रहे है. एनडीआरएफ के मुताबिक सबसे अधिक भागलपुर में बाढ़ के कारण राहत-बचाव का काम चल रहा है. कुछ दिनों में आजतक 20 से अधिक शव को रेस्क्यू किया है. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. हर टीम में 30 से अधिक लोग शामिल है, जो बाढ़ प्रभावित इलाकों की रेकी करने के साथ बचाव का काम कर रहे है. दूसरी ओर जिलों में तैनात एसडीआरएफ की टीम भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version