25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood News: दिघवारा शेरपुर सिक्सलेन निर्माण कंपनी के बेसकैंप में घुसा बाढ़ का पानी, रेस्क्यू जारी

Bihar Flood News: गंगा से सटे निचले इलाकों में पानी के तेजी से प्रवेश कर जाने के कारण लोग अब सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने लगे हैं.

Bihar Flood News: दिघवारा. बिहार के दिघवारा में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और गंगा का उफान अनवरत जारी है जिसका नतीजा यह है कि प्रखंड के निचले इलाकों में तेजी से गंगा का पानी प्रवेश करने से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ी है.

रेस्क्यू करने का काम जारी

गंगा से सटे निचले इलाकों में पानी के तेजी से प्रवेश कर जाने के कारण लोग अब सुरक्षित स्थानों की तरफ पलायन करने लगे हैं तो वहीं जलस्तर में वृद्धि होने से दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल के निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिसके चलते अब इस बेस कैंप को खाली किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह से इस कैंप में काम बंद हो गया है वहीं मजदूरों को दूसरे प्लांट में शिफ्ट किया जा रहा है तो कुछ मजदूर अपने घरों को वापस लौट गए हैं.

Also Read: Bihar Flood News: पटना में गंगा नदी के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, दियारा के सात पंचायत जलमग्न

कैंप में बाढ़ का पानी

मंगलवार को दिनभर कर्मियों को नाव से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम जारी था तो कीमती मशीनों को कैंप से हटाया जा रहा था. आपको बता दें कि दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण में लगी कंपनी का काम तेजी से हो रहा था और दिघवारा के चकनूर स्थित मस्जिद के सामने आधा दर्जन से अधिक पाया के ढालने का काम चल रहा था. इसी बीच कैंप में गंगा के जलस्तर के प्रवेश कर जाने से काम पूरी तरह ठप हो गया है. निचले इलाके में बेसकैंप बनाने व गंगा के जलस्तर के अचानक अप्रत्याशित रूप से बढ़ने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. कैंप में बाढ़ का पानी घुसने से कंपनी को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें