Bihar Flood: मवेशी की पूंछ छूटी और गंगा में समा गया किसान, बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चों की भी मौत
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट गहरा रहा है. इस दौरान डूबने से मौत की घटना भी तेजी से बढ़ी है. एक पशुपालक गंगा पार करने के दौरान डूब गया. जानिए अन्य मामलों को...
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से कई जिलों के हालात बिगड़ गए हैं. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है जिससे पानी निचले इलाकों में भर गया है. कई जिलों में बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र में भी फैल चुका है. लोगों का पलायन जारी है. वहीं बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे तो डूबने की घटनाएं भी बढ़ गयी है. कई लोगों की मौत अबतक पानी में डूबकर हो चुकी है. आधा दर्जन जिलों में एनडीआरएफ की तैनाती की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने गंगा किनारे स्थित जिलों को अलर्ट किया है.
अठगामा दियारा के गंगा में डूबने से वृद्ध की मौत
भागलपुर में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं. शहरी क्षेत्र में भी पानी घुस चुका है. कई गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं डूबने से मौत की घटनाएं भी सामने आयी है. सुल्तानगंज के तिलकपुर पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम की मौत हो गयी. मृतक अभि कुमार(6 वर्ष) मुंगेर का रहने वाला था. एक सप्ताह पहले वह अपनी मां के साथ ननिहाल आया था. घर के बाहर खेलने के क्रम में वह एक गड्ढे में गिर गया जिसमें बाढ़ का पानी भरा हुआ था. उसकी मौत हो गयी.
मवेशी की पूंछ पकड़कर जा रहे पशुपालक की गंगा में डूबने से मौत
भागलपुर के नारायणपुर में बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड सात स्थित अठगामा दियारा के गंगा नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अठगामा के राजो मंडल (55 ) के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि वृद्ध पशुपालक गंगा में स्नान कर मवेशी की पूंछ पकड़कर अठगामा गंगा नदी पार कर शुक्रवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे वापस घर लौट रहा था तभी मवेशी का पूंछ हाथ से छूट गया, जिससे गहरे पानी में चले जाने से वृद्ध की मौत हो गयी. शुक्रवार की रात्रि करीब 9:20 बजे स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया है.
बाढ़ के पानी में करंट आने से गाय की मौत
भागलपुर के गोपालपुर में इस्माईलपुर अंचल कार्यालय के निकट बाढ़ के पानी में बिजली का करंट आने से इस्माईलपुर के बबलू मंडल की गाय की मौत हो गई. इसकी सूचना अंचलाधिकारी को बबलू मंडल ने दी है.
समस्तीपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से छात्रा की मौत
समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली छात्रा बाढ़ के पानी में छात्रा डूब गई. छात्रा का नाम सपना कुमारी (सात) है. वह प्राथमिक विद्यालय सरसावा में पहली कक्षा की छात्रा थी. उसके पिता का नाम सरवन राय है. उसका घर डुमरी है. वह धरनी पट्टी पश्चिम पंचायत के सरसावा गांव में अपने नाना नानी के पास रहती थी. बताया गया है कि ननिहाल के समीप ही वह गहरे पानी में चली गई. बाद में उसका शव बरामद किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी से अब तक कुल तीन लोगों की जान गई है. शुक्रवार को सपना कुमारी के डूबने से पहले बिशनपुर बेरी गांव के सुबोध कुमार सिंह और दक्षिणी डुमरी पंचायत के चपरा गांव के राजेश्वर राय की मौत डूबने से हो गई थी.