Bihar Flood: बिहार में नदियां उफान पर, इन शहरों में बढ़ा बाढ़ का खतरा..

Bihar Flood बागमती नदी का जलस्तर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में खतरे के निशान से 61 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार को 41 सेमी वृद्धि होने की संभावना है.

By RajeshKumar Ojha | August 12, 2024 8:28 PM

Bihar Flood बिहार की सभी नदियों का जलस्तर लाल निशान से ऊपर पहुंच गया है. इसमें गंगा, पुनपुन, गंडक, बागमती, कोसी नदियों का जलस्तर के कारण राज्य के बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी पटना के दीघाघाट में खतरे के निशान से 23 सेमी ऊपर थी तो गांधीघाट में यह लाल निशान से 82 सेमी ऊपर बह रही थी.

हाथीदह में गंगा नदीं सुबह 64 सेमी खतरे के निशान से ऊपर थी जिसके जलस्तर में शाम तक 10 सेमी वृद्धि होने की संभावना है. गंगा नदी मुंगेर में खतरे के निशान से 75 सेमी नीचे बह रही है. भागलपुर में गंगा का जलस्तर लाल निशान से नीचे थे जबकि कहलगांव में गंगा का जलस्तर 39 सेमी ऊपर था.

 सोन नदी का जलस्तर पटना जिले के मनेर में खतरे के निशान से दो सेमी ऊपर था जिसमें रात तक छह सेमी वृद्धि होने की संभावना है. यह नदी पटना जिले के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 94 सेमी ऊपर बह रही थी तो इसके जलस्तर में मंगलवार सुबह तक 47 सेमी वृद्धि होने की संभावना है.

घघरा नदी का जलस्तर सीवान जिले के दरौली में लाल निशान से 31 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार तक कोई परिवर्तन की संभावना नहीं है. घघरा सीवान के गंगपुर सिसवन में भी खतरे के निशान से नौ सेमी ऊपर बह रही थी जिसमें मंगलवार तक 12 सेमी वृद्धि होने की संभावना है. मुजफ्फरपुर जिले के रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर लाल निशान से नीचे है.

ये भी पढ़ें… पंखा का हवा खाना को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हडकंप

गंडक का जलस्तर हाजीपुर में भी खतरे के निशान से 86 सेमी नीचे था. गंडक नदी का जलस्तर गोपालगंज जिला के डुमरियाघाट में खतरे के निशान से 22 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार को वृद्धि होनेवाली है. खगड़िया जिले में बूढ़ी गंड़क नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 75 सेमी ऊपर थी जिसमें मंगलवार को कोई परिवर्तन नहीं होनेवाला है.

बागमती नदी मुझफ्फरपुर जिले के रून्नी सैदपुर में खतरे के निशान से 23 सेमी ऊपर थी. मंगलवार को इसके जलस्तर में 63 सेमी कम होने की संभावना है. बागमती नदी का जलस्तर मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद में खतरे के निशान से 61 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार को 41 सेमी वृद्धि होने की संभावना है.

कोसी नदी का जलस्तर खगड़िया जिला के बलतारा में खतरे के निशान से 125 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार को मामूली कमी होने की संभावना है. इसी प्रकार कोसी नदी का जलस्तर कटिहार जिला के कुरसेला में खतरे के निशान से 71 सेमी ऊपर था जिसमें मंगलवार को 12 सेमी और वृद्धि होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version