Bihar Flood: नेपाल में बारिश की तबाही से कोसी-सीमांचल के बिगड़े हालात, कई जिलों में अलर्ट जारी
Bihar Flood News: नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि कोसी बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज पर 05 लाख 07 हजार 690 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है.
Bihar Flood News: मृगेंद्र मणि सिंह. नेपाल के तराई और उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के 13 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि कोसी बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोसी बराज पर 05 लाख 07 हजार 690 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है. वहीं बारह क्षेत्र में 04 लाख 37 हजार 050 क्यूसेक बढते क्रम में दर्ज किया गया. पानी के दबाव को देखते हुए बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं. नदी में इतना पानी 56 साल बाद आया है. यह 1968 में नदी के सबसे अधिक फ्लो से सिर्फ 1 लाख क्यूसेक कम है.
वहीं वाल्मीकिनगर गंडक बराज की बात करें तो 3 लाख 39 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है, शाम तक 5 लाख 93 पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. यहां 21 साल पहले इतना पानी आया था. यह 2003 के फ्लो लेवल से थोड़ा ही कम है. दोनों नदियों में पानी शुक्रवार को ही बढ़ गया. गंडक बराज से सुबह 11 बजे तक 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है.
सप्तकोशी नदी का जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर
पुलिस कार्यालय सुनसरी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे जलस्तर 4 लाख 18 हजार 285 क्यूसेक प्रति सेकेंड मापा गया. नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन कार्यालय सुनसारी ने बताया कि कोशी बराज में लगातार जलस्तर बढ़ने से खतरे के संकेत हैं. सप्तकोशी जलमापन केंद्र ने कहा है कि जलस्तर खतरा बिंदु से ऊपर पहुंच गया है. उदयपुर व सुनसरी के कुछ इलाकों में नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. मुख्य अधिकारी तिवारी ने तटीय इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है.
Also Read: बिहार में बारिश मचाएगी तबाही, इन 5 जिलों में रेड तो 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी…
सुपौल में तिलयुगा नदी भी उफान पर, प्रशासन ने किया अलर्ट
सुपौल की बात करें तो तिलयुगा नदी भी उफान पर है. तिलयुगा नदी का जलस्तर बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को जोड़ने वाली निर्मली-कुनौली-नेपाल रोड पर डगमारा के पास लोहा पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते दिख रहे हैं. यह स्थिति काम होने वाला नहीं हैं क्योंकि नेपाल में 36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सुपौल में कोसी नदी में जलस्तर में वृद्धि और भीमनगर बराज से 6 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने तटबंध के भीतर रहने वाले लोगों से ऊंचे स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. साथ हीं तटबंध के भीतर स्थित स्कूलों को बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है.
पूर्णिया में लेटर जारी कर प्रशासन ने किया अलर्ट
कोशी नदी में नेपाल के द्वारा काफी मात्रा में पानी छोड़ने के बाद पूर्णिया में भी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इस स्थिति से सतर्क करने के लिए पूर्णिया प्रशासन ने लेटर जारी कर अलर्ट जारी किया है. लेटर में कहा गया है कि, आपलोग कल सुबह 9 बजे तक अपने घर को छोड़ कर ऊचे चयनित स्थलों पर चले जाए. साथ ही कोई भी नाविक मछली मारने के लिए नाव को नदी में ना उतारें.
ये वीडियो भी देखें