Bihar Flood: बिहार के 86 प्रखंडों की 570 पंचायतें बाढ़ की चपेट में, 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित
बिहार में 24 घंटे के भीतर नये इलाकों में पानी फैलने से साढ़े तीन लाख की नयी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. शनिवार को बाढ़ प्रभावित कुल आबादी की संख्या 20.41 लाख पहुंच गयी.
पटना. राज्य में 24 घंटे के भीतर नये इलाकों में पानी फैलने से साढ़े तीन लाख की नयी आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है. शनिवार को बाढ़ प्रभावित कुल आबादी की संख्या 20.41 लाख पहुंच गयी.
ये सभी लोग उन्हीं 15 जिलों के हैं जहां बाढ़ का व्यापक असर है. उन जिलों के अब 86 प्रखंडों की कुल 570 पंचायतें बाढ़ से आंशिक या पूर्ण रूप से प्रभावित हो गयी हैं. बाढ़ से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर सात हो गयी.
आपदा प्रबंधन विभाग इन जिलों में राहत व बचाव का कार्य तेज कर दिया है. साथ ही सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ लगातार निगरानी हो रही है.
Also Read: Patna News: हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गयी नाव, दो दर्जन लोग झुलसे, जान बचाने नदी में कूदे कई लापता
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार प्रभावित इलाकों में आवागमन जारी रखने और जरूरी सामग्री पहुंचाने के लिए चलायी जाने वाली नावों की संख्या बढ़ाकर 1948 कर दी गयी है. जरूरत के अनुसार इन नावों की संख्या और बढ़ायी भी जा सकती है. एक लाख 42 हजार 287 पोलीथीन चादरें और 27 हजार 387 सूखा राशन पैकेट बांटे गये हैं. इसके अलावा सभी जिलों में फसल के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है.
आकलन होने के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति की जायेगी. प्रभावित क्षेत्रों में 254 सामुदायिक किचेन का संचालन किया जा रहा है. उन रसोई घरों में शनिवार को एक लाख 42 हजार 287 लोगों ने भोजन किया.
पटना के अलावा वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर और समस्तीपुर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इन जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की आठ और एसडीआरएफ की नौ टीमों को लगाया गया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan