Bihar Flood News: मधुबनी में नाव पर निकली बारात, जैसै-तैसे दुल्हन के घर पहुंचे बराती

Bihar Flood News बिहार के कई जिलों बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके कारण मधुबनी में एक बारात नाव पर निकालनी पड़ी. लड़के वाले दुल्हन के घर पहुंचे और निकाह के बाद दुल्हन को नाव पर ही लेकर वापस आए.

By RajeshKumar Ojha | July 9, 2024 10:47 PM

Bihar Flood News बिहार में हो रही झमाझम बारिश के कारण कई नदियों में पानी का जल स्तर बढ़ गया. वहीं नेपाल में हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. इसके कारण मधुबनी जिले के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इसके कारण लग्जरी गाड़ियों की जगह शादी के लिए दूल्हे को चिलचिलाती धूप में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.

Bihar flood news: मधुबनी में नाव पर निकली बारात, जैसै-तैसे दुल्हन के घर पहुंचे बराती 4

ताजा वाक्या मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड का है, जहां मोहम्मद कमालउद्दीन के बेटे को नाव पर चढ़ कर सहरसा के डरहार ओपी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव बारात लेकर जाना पड़ा.यहां के निवासी मोहम्मद बशीर की बेटी से कमालउद्दीन के बेटे का निकाह हुआ.

Bihar flood news: मधुबनी में नाव पर निकली बारात, जैसै-तैसे दुल्हन के घर पहुंचे बराती 5

बारिश के बाद मधेपुर प्रखंड में इन दिनों कोसी नदी अपने उफान पर है. यही कारण है कि यहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.इस बीच परबलपुर गांव निवासी मो. एहसान की बारात सोमवार को नाव से दुल्हन के घर जाने के लिए रवाना हुई.

Bihar flood news: मधुबनी में नाव पर निकली बारात, जैसै-तैसे दुल्हन के घर पहुंचे बराती 6

सिर पर सेहरा सजाए दूल्हे मो. एहसान के पिता मो. कमालउद्दीन जहां अपने बेटे की शादी को लेकर खुश थे, लेकिन उनके चेहरे पर बाढ़ के कारण हो रही परेशानी साफ दिख रही थी. मो. कमालउद्दीन ने बताया कि मेरे बेटे की शादी की तिथि एक महीने पहले निर्धारित हो गई थी.

बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है

इस बीच कोसी नदी में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिस कारण बारात जाने के लिए हम लोग काम की जगह नाव भाड़े पर लिया है. नाव पर दूल्हा सहित करीब 60-65 बाराती सवार थे, सभी को काफी परेशानी हो रही थी. बरातियों ने कहा कि ये शादी उन लोगों के लिए यादगार ही बन गई.

Next Article

Exit mobile version