Loading election data...

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला

Bihar Flood: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वे के दौरान कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग मॉनिटर करते रहे कि और क्या-क्या करने की जरूरत है, ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.

By Ashish Jha | October 1, 2024 1:25 PM

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार की स्थिति बन गई है. बाढ़ के कारण कई जिलों में लाखों की आबादी प्रभावित हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक बार फिर से बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. संभावना जताई जा रही है कि एरियल सर्वे के बाद सीएम नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 8

Bihar Flood: पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में तटबंधों के टूटने से नीचले इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए तमाम तरह की मदद पहुंचाई जा रही है.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 9

Bihar Flood: बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री खुद मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया. उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी थे. इसके अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 10

Bihar Flood: सितंबर को भी मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया था और अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए थे.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 11

Bihar Flood: सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते दिखे.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 12

Bihar Flood: मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. निचले इलाकों में जहां पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. जिलाधिकारी लगातार निगरानी करते रहें. अभियंता पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें.

Bihar flood: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, सीएम नीतीश ने किया एरियल सर्वे, ले सकते हैं बड़ा फैसला 13

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में 100 साल पुराने करीब 18 करोड़ रेवेन्यू रिकॉर्ड, अब तक इतने दस्तावेज हुए स्कैन

Next Article

Exit mobile version