14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार में सड़क और दरवाजे तक पहुंची गंगा, कोसी-सीमांचल व पटना-भागलपुर में बाढ़ के बने हालात देखिए

बिहार में बाढ़ के हालात एकबार फिर से बनने लगे हैं. पटना, भागलपुर समेत कोसी और सीमांचल के इलाकों में भी पानी सड़क और खेतों में पसरा है. देखिए तस्वीरें..

Bihar Flood Photos: बिहार की नदियों में ऊफान फिर एकबार जारी है. पटना,भागलपुर समेत अन्य जिलों में गंगा, कोसी व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई नदियां खतरे के निशान से पार बह रही हैं. एकबार फिर से कोसी-सीमांचल समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ के संकेत मिलने लगे हैं. लोग अपने सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर दिखने लगे हैं. कई जगह पानी खेत से लेकर सड़क तक फैल चुका है और लोग जद्दोजहद कर रहे हैं.

भागलपुर में गंगा उफनाई, बिगड़ने लगे हालात

भागलपुर में गंगा उफनाई हुई है. विश्वविद्यालय परिसर में पानी घुस चुका है. गर्ल्स छात्रावास में पानी भरने की संभावना बढ़ गयी है. वहीं प्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर को भी गंगा अब छू चुकी है. निचले इलाकों सखीचंद घाट, दीपनगर, मानिक सरकार घाट, आदमपुर घाट, किलाघाट, नाथनगर के लालूचक, श्रीरामपुर, शंकरपुर दियारा क्षेत्रों में अब पानी उपर चढ़ने लगा है.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार की नदियों का भरा पेट, खतरे के निशान से बह रहीं ऊपर, तस्वीरों में देखिए रौद्र रूप

भागलपुर में सड़क और दरवाजे तक पहुंची गंगा

भागलपुर के सबौर-जमसी पथ पर गंगा का पानी चढ़ जाने से शनिवार की संध्या से आवागमन प्रभावित हो गया है.बाबूपुर, संतनगर, बगडेर, रजंदीपुर सहित आसपास के गांव के दरवाजे तक गंगा पहुंच चुकी है. जलस्तर में इसी तरह अगर बढ़ोत्तरी रही तो एनएच 80 पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा.

पटना में भी बिगड़ रहे हालात

पटना में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिला है. अधिकतर जगहों पर गंगा लाल निशान के ऊपर या करीब है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से पानी अब रिवर फ्रंट पर बहने लगा है. बिंद टोली में भी गंगा का पानी घुस चुका है. एएन सिन्हा संस्थान के पास जेपी गंगा पथ के किनारे सर्विस रोड के आसपास बनी झोपड़ियां पानी से घिर चुकी है. दानापुर के दियारा इलाके में पानी घुसने के बाद अब लोगों की समस्या भी बढ़ गयी है. पानी सड़क पर और खेत में पसर चुका है.

कोसी-सीमांचल की नदियां भी उफनाई हुई हैं. सुपौल समेत कई जिलों में पानी तेजी से रिहाइसी इलाकों में घुस रहा है. मानसून शुरू होने के साथ कोसी नदी इस साल एक अलग तरह से दिख रही है. कोसी के इस मिजाज को देख तटबंध व तटबंध के बाहर बसे लोग काफी चिंतित है. सुपौल-कटिहार और पूर्णिया के कई इलाके जलमग्न होने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें