19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar News: हाई टेंशन तार की शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, दुधमुंही बच्ची समेत चार की जलकर मौत

बिहार के बगहा जिला में लगी आग की सूचना पर दो बड़ी अग्निशमन वाहन पहुंची, लेकिन तब तक पूरा महादलित बस्ती जल कर राख में तब्दील हो चुका था.

Bihar News बगहा. ठकराहा थाना क्षेत्र के जगीराहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 व 7 महादलित बस्ती में विद्युत हाई टेंशन तार में अलग-अलग जगहों पर शॉर्ट-सर्किट हुआ. जिससे महादलित बस्ती में लगी भीषण आग में करीब 250 से अधिक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में दुधमुंही बच्ची समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गयी.

जबकि एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. वही दो मासूम बच्ची लापता है. जिनकी खोज परिजनों द्वारा की जा रही है. इस घटना में 2 दर्जन बकरियां सहित मवेशियों की भी जलने से मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार थाना के अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तेज पछुआ हवा चलने के कारण मौत का तांडव कर रही आग पर थाना के एमएसटी अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया.

जिसको देख इसकी सूचना बगहा अग्निशमन पदाधिकारी को दी गयी. सूचना मिलने के बाद जब तक दो बड़ी अग्निशमन वाहन पहुंची तब तक पूरा महादलित बस्ती जल कर राख में तब्दील हो चुका था. वही जगीराहा पंचायत के चंद्र बाबू ने बताया कि इस अगलगी की घटना में वार्ड नंबर 7 महादलित बस्ती निवासी राजेंद्र राम (45 वर्ष) व उनकी 5 वर्षीय पोती, दीपक राम (28 वर्ष) तथा संजय राम की दुधमुंही बच्ची की जलकर मौत हो गयी है.

जबकि जितेंद्र राम की दो पुत्री सपना कुमारी (2 वर्ष) तथा कल्पना कुमारी (4 वर्ष) लापता है. जिनकी खोजबीन की जा रही है. घटना की सूचना पर ठकराहा सुमित कुमार, बीडीओ अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल व पीएचसी ठकराहा के दो एंबुलेंस के साथ घटनास्थल कैंप किये हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें